वीडियो डेस्क/अमर उजाला.कॉम Published by: कुलभूषण राजदेव Updated Thu, 14 Apr 2022 10:27 PM IST
ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी के पहले ट्वीट के लिए नॉन-ब्रीडिंग टोकन (एनएफटी) को केवल 280 डॉलर की उच्चतम बोली मिली है। एनएफटी के मौजूदा मालिक ने पिछले हफ्ते इसे 48 मिलियन डॉलर में नीलामी के लिए रखा था। 21 मई, 2006 को डोर्सी का पहला ट्वीट “ट्विटर जस्ट सेट अप” था और इसे क्रिप्टो उद्यमी सिना एस्टावी ने 2.9 मिलियन डॉलर में खरीदा था।