न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Mon, 11 Apr 2022 08:47 AM IST
कानपुर के हमीरपुर-राठ हाईवे मार्ग पर रविवार रात आठ लुटेरों ने एक सराफा दंपती को बंधक बनाकर 15 किलो चांदी, 800 ग्राम सोने के आभूषण और 70 हजार रुपये नकद लूट लिए। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
हमीरपुर के थाना ललपुरा के पौथिया गांव में रविवार रात करीब आठ एक दंपती को बंधक बनाकर लुटेरों ने नगदी-गहने लूट लिए। इस गांव के सराफा कमल सोनी के यहां यह वारदात हुई। रात में ही सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन खबर लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका था। असलहाधारी लुटेरों ने सराफा दुकानदार के घर घुसकर दंपती को बंधक बना लिया और मारपीट की।
पीड़ित सराफ कमल सोनी ने बताया कि मकान के पीछे से अंदर घुसे और जीने का ताला तोड़ बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। उनकी पत्नी शशि को भी मारपीट कर घायल कर दिया। घर में उनकी बेटी आराध्या थी। उन्होंने आगे बताया कि दुकान में रखी 15 किलो चांदी, 800 ग्राम सोने के आभूषण और 70 हजार रुपये नकद लूट लिए। वहीं, भागते समय बाहर से मकान के गेट की कुंडी लगा दी। जैसे-तैसे हम जल्दी बाहर निकले और ड्यूटी पर तैनात गार्डों को जानकारी दी, तो उन्होंने काफी दूर तक पीछा किया। लेकिन सफल नहीं हो सके।
घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। बता दें कि एक ऐसा ही मामला पहले भी क्षेत्र में आ चुका है, जिसमें भी सीसीटीवी न होने की वजह से मामला हल नहीं किया जा सका था।
विस्तार
हमीरपुर के थाना ललपुरा के पौथिया गांव में रविवार रात करीब आठ एक दंपती को बंधक बनाकर लुटेरों ने नगदी-गहने लूट लिए। इस गांव के सराफा कमल सोनी के यहां यह वारदात हुई। रात में ही सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन खबर लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका था। असलहाधारी लुटेरों ने सराफा दुकानदार के घर घुसकर दंपती को बंधक बना लिया और मारपीट की।
पीड़ित सराफ कमल सोनी ने बताया कि मकान के पीछे से अंदर घुसे और जीने का ताला तोड़ बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। उनकी पत्नी शशि को भी मारपीट कर घायल कर दिया। घर में उनकी बेटी आराध्या थी। उन्होंने आगे बताया कि दुकान में रखी 15 किलो चांदी, 800 ग्राम सोने के आभूषण और 70 हजार रुपये नकद लूट लिए। वहीं, भागते समय बाहर से मकान के गेट की कुंडी लगा दी। जैसे-तैसे हम जल्दी बाहर निकले और ड्यूटी पर तैनात गार्डों को जानकारी दी, तो उन्होंने काफी दूर तक पीछा किया। लेकिन सफल नहीं हो सके।
घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। बता दें कि एक ऐसा ही मामला पहले भी क्षेत्र में आ चुका है, जिसमें भी सीसीटीवी न होने की वजह से मामला हल नहीं किया जा सका था।