न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 11 Apr 2022 08:22 PM IST
सार
यूपी के हमीरपुर जिले में सराफ के घर और उनकी दुकान से 70.50 लाख की डकैती का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
हमीरपुर जिले में नकाबपोश बदमाशों ने रविवार रात यहां सराफ के घर और उनकी दुकान पर डाका डाला। दंपती को बंधक बनाकर पीटा। 20 किलो चांदी, 800 ग्राम सोना, 150 ग्राम घर के आभूषण और ढाई लाख रुपये नकद लूटकर ले गए।
पीड़ित ने 70.50 लाख रुपये की डकैती बताई है। आईजी एसके भगत दोपहर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने 48 घंटे में घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। ललपुरा थानाक्षेत्र के पौथिया गांव में राठ-हमीरपुर हाईवे किनारे शील कमल सोनी की घर में ही दीप ज्वैलर्स एंड संस के नाम से सराफा की दुकान है।
रविवार रात आठ नकाबपोश बदमाश उनके मकान के बगल में खाली पड़े खंडहरनुमा घर पर पहुंचे। यहां से सराफ के घर में दाखिल हुए। बदमाशों ने शीलकमल सोनी, पत्नी शशि और बेटी आराध्या को बंधक बना लिया। दंपती को पीटकर लहूलुहान कर दिया। शीलकमल ने बताया कि दुकान का ताला तोड़कर रैक व अलमारी में रखी 20 किलो चांदी, आठ सौ ग्राम सोना, ढाई लाख रुपये नकद, पत्नी के डेढ़ सौ ग्राम सोने व चांदी के आभूषण लूटकर भाग गए।
लूटे गए सामान में 54 लाख रुपये का सोना, 14 लाख की चांदी, ढाई लाख रुपये नकदी शामिल है। बदमाशों के निकलते ही छत पर पहुंच कर शोर मचाया। तब पास में पिता रामसजीवन की सराफ की दुकान पर ड्यूटी कर रहे दो होमगार्डों ने सब्जी मंडी की तरफ उनका पीछा किया, मगर वह भाग गए। घटना के बाद थाना ललपुरा पुलिस 3:15 बजे पहुंची। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट की गई है। थाना पुलिस एवं फील्ड यूनिट ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। खुलासे के लिए पुलिस टीम बनाई गई है।
विस्तार
हमीरपुर जिले में नकाबपोश बदमाशों ने रविवार रात यहां सराफ के घर और उनकी दुकान पर डाका डाला। दंपती को बंधक बनाकर पीटा। 20 किलो चांदी, 800 ग्राम सोना, 150 ग्राम घर के आभूषण और ढाई लाख रुपये नकद लूटकर ले गए।
पीड़ित ने 70.50 लाख रुपये की डकैती बताई है। आईजी एसके भगत दोपहर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने 48 घंटे में घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। ललपुरा थानाक्षेत्र के पौथिया गांव में राठ-हमीरपुर हाईवे किनारे शील कमल सोनी की घर में ही दीप ज्वैलर्स एंड संस के नाम से सराफा की दुकान है।
रविवार रात आठ नकाबपोश बदमाश उनके मकान के बगल में खाली पड़े खंडहरनुमा घर पर पहुंचे। यहां से सराफ के घर में दाखिल हुए। बदमाशों ने शीलकमल सोनी, पत्नी शशि और बेटी आराध्या को बंधक बना लिया। दंपती को पीटकर लहूलुहान कर दिया। शीलकमल ने बताया कि दुकान का ताला तोड़कर रैक व अलमारी में रखी 20 किलो चांदी, आठ सौ ग्राम सोना, ढाई लाख रुपये नकद, पत्नी के डेढ़ सौ ग्राम सोने व चांदी के आभूषण लूटकर भाग गए।
Source link