ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिका के पेनसिल्वेनिया राज्य में एक मकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। आग बुझाने के लिए आया एक स्वयंसेवी दमकलकर्मी उस समय हक्का बक्का रह गया जब उसे पता चला कि आग उसके रिश्तेदार के घर में लगी है और मृतकों में उसका बेटा, बेटी, ससुर, पत्नी का भाई तथा अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।
इस दो मंजिला घर में 13 कुत्ते भी रहते हैं लेकिन यह पता नहीं चला है कि वे जीवित हैं या नहीं। मकान में शुक्रवार देर रात आग लगी। प्राधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग जलते हुए मकान में से बाहर निकलने में सफल रहे।
अमेरिका के ओहियो में चार लोगों की हत्या के बाद आरोपी फरार
अमेरिका के ओहियो में एक शख्स ने अपने चार पड़ोसियों की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस एक हथियारबंद व्यक्ति की तलाश कर रही है। मोंटगोमरी काउंटी में बटलर टाउनशिप पुलिस का कहना है कि शुक्रवार दोपहर फायरिंग की सूचना पर टीम भेजी गई थी।
पुलिस को विभिन्न स्थानों पर गोलियां लगे चार लोगों के शव मिले। पुलिस को इस संबंध में 39 साल के स्टीफन मॉर्लो की तलाश है, जो एक एसयूवी लेकर फरार है। उन्होंने किसी के भी उसे देखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की सलाह दी है। वारदात का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतकों के नाम भी नहीं बताए हैं।
अमेरिका में बारिश और तूफान के कारण करीब 1,400 उड़ानें रद्द
अमेरिका के पूर्वी तटीय इलाकों में बारिश और तूफान के कारण करीब 1,400 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इसके चलते हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। विमानन कंपनी फ्लाइटअवेयर के अनुसार, करीब 1,400 उड़ानों के रद्द होने के अलावा अन्य 6,300 उड़ानें देरी से चलीं। अगस्त में लगातार दूसरे दिन इतनी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की गई हैं। न्यूयॉर्क शहर के तीन प्रमुख हवाईअड्डों के अलावा वाशिंगटन डीसी के बाहर रीगन राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सबसे अधिक उड़ानों को रद्द किया गया। अमेरिकन एयरलाइन की करीब 250 उड़ानें रद्द की गईं।
वहीं, अमेरिकन इगल, डेल्टा कनेक्शन और यूनाइटेड एक्सप्रेस के लिए छोटे विमान उड़ाने वाली कंपनी रिपब्लिक एयरवेज ने भी अपनी करीब 25 प्रतिशत उड़ानों को रद्द कर दिया। संघीय विमानन प्रशासन के मुताबिक, न्यूयॉर्क, बोस्टन, वाशिंगटन-डीसी, फिलाडेल्फिया, बाल्टीमोर और डेनेवर में भारी बारिश और तूफान के कारण उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।
चीन के विदेश मंत्री बांग्लादेश की यात्रा पर पहुंचे ढाका
चीन के विदेश मंत्री वांग यी बांग्लादेश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर वार्ता के लिए शनिवार को ढाका पहुंचे। कृषि मंत्री मोहम्मद अब्दुर्रज्जाक ने उनका स्वागत किया।
चीन के विदेश मंत्री रविवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलेंगे। इसके अलावा बांग्लादेशी विदेश मंत्री एके अब्दुल मेनन के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक होगी। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को उच्च प्राथमिकता देते हैं। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच आपसी समझ बढ़ने की उम्मीद है।