ख़बर सुनें
गहरौली (हमीरपुर)। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से मसगांव और चिल्ली गांवों के 253 किसानों को बौछारी सिंचाई का लाभ मिलेगा। मौदहा बांध से निकली नहर पर स्प्रिंकलर (बौछारी) सिंचाई परियोजना के लिए बिजली आपूर्ति का काम शुरूहो गया है।
सिंचाई परियोजना पूरी होने पर 253 किसानों की 298 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई होनी है। करीब तीन साल पूर्व विधायक मनीषा अनुरागी ने इसका शिलान्यास किया था। इस परियोजना में बजट की कमी रही। इसके चलते ठेकेदार तीन साल में इसे तैयार कर सके। बीते वर्ष 19 नवंबर को महोबा आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस परियोजना का लोकार्पण ऑनलाइन कर चुके हैं। अब इसे संचालित करने के लिए बिजली विभाग जुटा है।
जेई वैष्णो कुमार का कहना है कि इस परियोजना को बिजली देने के लिए इमलिया पावर सबस्टेशन में एक नया तीन एमबीए का ट्रांसफार्मर शिफ्ट कराया गया है। परियोजना के नाम से अलग फीडर बनाया है। लाइन तैयार करने में अभी करीब पांच दिन लगेंगे।
गहरौली (हमीरपुर)। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से मसगांव और चिल्ली गांवों के 253 किसानों को बौछारी सिंचाई का लाभ मिलेगा। मौदहा बांध से निकली नहर पर स्प्रिंकलर (बौछारी) सिंचाई परियोजना के लिए बिजली आपूर्ति का काम शुरूहो गया है।
सिंचाई परियोजना पूरी होने पर 253 किसानों की 298 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई होनी है। करीब तीन साल पूर्व विधायक मनीषा अनुरागी ने इसका शिलान्यास किया था। इस परियोजना में बजट की कमी रही। इसके चलते ठेकेदार तीन साल में इसे तैयार कर सके। बीते वर्ष 19 नवंबर को महोबा आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस परियोजना का लोकार्पण ऑनलाइन कर चुके हैं। अब इसे संचालित करने के लिए बिजली विभाग जुटा है।
जेई वैष्णो कुमार का कहना है कि इस परियोजना को बिजली देने के लिए इमलिया पावर सबस्टेशन में एक नया तीन एमबीए का ट्रांसफार्मर शिफ्ट कराया गया है। परियोजना के नाम से अलग फीडर बनाया है। लाइन तैयार करने में अभी करीब पांच दिन लगेंगे।