ख़बर सुनें
मुहम्मदाबाद (जालौन)। कस्बा डकोर के जंगल में लगी आग गुरुवार की दोपहर में सोलर प्लांट तक पहुंच गई। इससे आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी अधिकारी जांच करने में लगे थे। पैनल के कर्मचारियों का कहना है टेस्टिंग के बाद ही कितना नुकसान हुआ है। सही जानकारी हो सकेगी।
बता दें कि वर्ष 2018 में कस्बा डकोर स्थित जंगल क्षेत्र में 42 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सोलर प्लांट लगवाया गया था। इससे जालौन जिले समेत झांसी के भी कई हिस्से में बिजली सप्लाई होती थी। गुरुवार की दोपहर जंगल में लगी आग प्लांट के पैनलों तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों और पैनल पर तैनात कर्मचारियों में लपटें देख हड़कंप मच गया। सूचना पर पैनल लगाने वाली कंपनी के कर्मचारी और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार आईसीआर पैनल संख्या 5, 6 व 7 बुरी तरह जल गई।
सोलर प्लांट के साइड इंचार्ज धनंजय का कहना है सोलर प्लांट 200 एकड़ में लगा है। इस प्लांट से 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। जिससे जालौन जिले के भदरेखी और एट के अलावा झांसी जिले के पारीक्षा आपूर्ति दी जाती है। साइड इंचार्ज कहना है कि सोलर प्लांट में टेस्टिंग के बाद नुकसान का आंकलन सामने आएगा।

आग बुझाने पहुंची दमकल गाड़ी।– फोटो : ORAI