'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- एकाकीपन, जिसका अर्थ है- अकेले होने की अवस्था या भाव, अकेलापन। प्रस्तुत है हरिवंशराय बच्चन की कविता- मैं अपने मानस के भीतरएकाकीपन भी तो न मिला।
मैंने समझा था संगरहित
जीवन के पथ पर जाता हूँ,
मेरे प्रति पद की गति-विधि को जग देख रहा था खोल नयन।
एकाकीपन भी तो न मिला।मैं अपने कमरे के अंदर
आगे पढ़ें
कुछ अपने मन की करता था,
दर-दीवारें चुपके-चुपके देती थीं जग को आमंत्रण
एकाकीपन भी तो न मिला।
47 minutes ago