ख़बर सुनें
विस्तार
देश के सर्राफा बाजार में बुधवार को भी गिरावट का दौर रहा। सोना-चांदी के भावों में लगातार दूसरे दिन कमजोरी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली में बुधवार को सोना 208 रुपये कमजोर होकर 51,974 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर बंद हुआ।
इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 52,182 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमतों में भी बुधवार को फिर गिरावट दिखी। बुधवार को प्रति किलोग्राम चांदी की कीमतें 58,973 रुपये से 1060 रुपये गिरकर 57,913 रुपये रह गईं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना संभलते हुए 1767 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की दर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी 19.93 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के भाव से बिक रही है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तपन पटेल के अनुसार ग्लोबल मार्केट में डॉलर के संभलने और अमेरिकी बॉन्ड्स में वृद्धि से सोना थोड़ा संभलता हुआ नजर आ रहा है।
वहीं, IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन) की वेबसाइट के अनुसार 999 प्यूरिटी वाला सोना तीन अगस्त को बाजार में 51,486 रुपये से 51,549 रुपये के बीच कारोबार कर रहा है।
MCX पर भी सोने चांदी की दरों में गिरावट
मल्टी काॅमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर अक्टूबर महीने का गोल्ड कॉन्ट्रेक्ट डिलिविरी 47 रुपये चढ़कर 51,429 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, MCX पर सितंबर महीने की डिलेवरी के लिए चांदी की कॉन्ट्रेक्ट 286 रुपये घटकर 57,300 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही है।