ख़बर सुनें
विस्तार
सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को तेजी लौटी। गुरुवार को सोना जहां 487 रुपये प्रति दस ग्राम तक उछला वहीं चांदी की कीमतों में भी 426 रुपये की मजबूती देखने को मिली।
गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 487 रुपये चढ़कर 52,566 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर बिक रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में रिकवरी और डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से सोने के भाव उछले।
पिछले कारोबारी सेशन में सोना 52,079 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर कारोबार कर रहा था।
गुरुवार को सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। राजधानी दिल्ली में चांदी 426 रुपये मजबूत होकर 58,806 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है।
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे कमजोर होकर 79.51 रुपये पर पहुंच गया है। जानकारों के मुताबिक इसका कारण निराशाजनक मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा और अमेरिका व चीन के बीच ताइवान के मसले पर बढ़ रहा तनाव है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना मजबूत होकर 1774 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की दर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में चांदी 20.12 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की दर पर ट्रेड कर रहा है। एचडीएफसी सिक्याेरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कॉमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार कोमोडिटी एक्सचेंज (COMEX) पर भी सोना स्पॉट गोल्ड प्राइस के साथ 0.58% मजबूत होकर 1774 डॉलर प्रति औंस के भाव से ट्रेड कर रहा है।