ख़बर सुनें
हमीरपुर /मौदहा। कर्बला में शहीद हुए योद्धाओं की याद में जुलूस निकाला गया। उनकी शहादत को नम आंखों से याद किया। इस दौरान जगह-जगह लंगर के बीच मर्सिया की गूंज भी सुनाई दी।
कर्बला में 72 शहीदों की शहादत का इस्लाम में विशेष महत्व है। लेकिन हजरत हुसैन के साथ साया बनकर रहने वाले योद्धा हजरत अब्बास की शहादत का हजरत हुसैन की शहादत के बाद सबसे अधिक महत्व है।
शनिवार को उनकी याद में जुलूस निकाला गया। जुलूस सभी इमाम चौकों से उठकर सुभाष बाजार स्थित सूफीगंज चौराहा में एकत्र हुआ। यहां से उठकर जुलूस पूरे शहर के मुख्य मार्गों में भ्रमण किया। जगह जगह लंगर के इंतजाम किए गए। वहीं कौमी एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष जिरगाम सिद्दीकी व उनके साथियों ने लोगों को शर्बत पिलाया।
पलंग के जुलूस में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़
मौदहा संवाद के अनुसार कस्बे के मोहल्ला कजियाना स्थित फकीर अली पहलवान उर्फ गंधीगर के इमाम चौक से पलंग का जुलूस निकाला गया। जो कजियाना, मोदी शहीद बाबा, गदाई, मांदा और छोटे अलाव होते हुए सिजवहिया, हुसैनियां, पीरबाबा, बड़ा कसौड़ा, औलिया मस्जिद आदि रास्तों से होकर गुजरा। जगह जगह लंगर के आयोजन किए गए। जुलूस में उमड़ी भीड़ को देखते हुए जुलूस के साथ ही सभी इमाम चौकों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सीओ विवेक कुमार यादव व कोतवाल पवन कुमार पटेल जुलूस का भ्रमण कर जायजा लेते रहे।
हमीरपुर /मौदहा। कर्बला में शहीद हुए योद्धाओं की याद में जुलूस निकाला गया। उनकी शहादत को नम आंखों से याद किया। इस दौरान जगह-जगह लंगर के बीच मर्सिया की गूंज भी सुनाई दी।
कर्बला में 72 शहीदों की शहादत का इस्लाम में विशेष महत्व है। लेकिन हजरत हुसैन के साथ साया बनकर रहने वाले योद्धा हजरत अब्बास की शहादत का हजरत हुसैन की शहादत के बाद सबसे अधिक महत्व है।
शनिवार को उनकी याद में जुलूस निकाला गया। जुलूस सभी इमाम चौकों से उठकर सुभाष बाजार स्थित सूफीगंज चौराहा में एकत्र हुआ। यहां से उठकर जुलूस पूरे शहर के मुख्य मार्गों में भ्रमण किया। जगह जगह लंगर के इंतजाम किए गए। वहीं कौमी एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष जिरगाम सिद्दीकी व उनके साथियों ने लोगों को शर्बत पिलाया।
पलंग के जुलूस में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़
मौदहा संवाद के अनुसार कस्बे के मोहल्ला कजियाना स्थित फकीर अली पहलवान उर्फ गंधीगर के इमाम चौक से पलंग का जुलूस निकाला गया। जो कजियाना, मोदी शहीद बाबा, गदाई, मांदा और छोटे अलाव होते हुए सिजवहिया, हुसैनियां, पीरबाबा, बड़ा कसौड़ा, औलिया मस्जिद आदि रास्तों से होकर गुजरा। जगह जगह लंगर के आयोजन किए गए। जुलूस में उमड़ी भीड़ को देखते हुए जुलूस के साथ ही सभी इमाम चौकों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सीओ विवेक कुमार यादव व कोतवाल पवन कुमार पटेल जुलूस का भ्रमण कर जायजा लेते रहे।