आलिया भट्ट का स्टाइल सेंस बेहद खास है। इस बात का अंदाजा को उनके वेस्टर्न से लेकर एथिनिक वियर से लग ही जाता है। वहीं अब प्रेग्नेंसी में भी उनका हटके स्टाइल फैंस को भा रहा है। अपनी फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन के लिए हर बार वो कुछ ऐसे लुक में सामने आ रही हैं। कि बस हर किसी की निगाहें उनपर ही ठहर जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब वो डार्लिंग के कोट में प्रमोशन के लिए पहुंच गईं।
दरअसल, फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन के लिए आलिया ने डार्लिंग रणबीर कपूर के कोट को चुना। जिसे उन्होंने शानदार शार्ट ड्रेस के साथ पेयर किया था। आलिया का ये लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। और हर कोई उनके फैशन सेंस की तारीफ कर रहा है। सबसे खास बात कि अपने फिल्मी प्रमोशन के दौरान आलिया ने एक बार भी बेबी बंप को फ्लांट नहीं किया है। हर बार वो कुछ ऐसे आउटफिट का चुनाव कर रही हैं। जिसने उनका बेली बंप छिप जाता है।
आलिया ने फीचर्ड पैटर्न के ब्लैक एंड सिल्वर ड्रेस का चुनाव किया है। जिस पर लाइनिंग बनी है। वहीं इस शिमरी ड्रेस की प्लजिंग नेकलाइन इसे ग्लैमरस बना रही है। जिसके साथ ही आलिया का परफेक्ट शेप दिख रहा है। वहीं इस शानदार ड्रेस को आलिया ने पति रणबीर कपूर के काले रंग के ब्लेजर के साथ पेयर किया है। जो कि आलिया के लिए बेशक ओवरसाइज है। जिसके मिसेज कपूर का लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा है।
आलिया की ये ड्रेस लग्जरी ब्रांड halperan से ली गई है। जिसे आलिया ने सॉफ्ट वेवी कर्ल, और मिनिमम मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। जिसमे मस्कारा के डबल कोट के साथ आईलैशेज को घना किया गया है। जबकि ब्लैक आईलाइनर और ब्लैक कोहल आई मेकअप शामिल है। वहीं न्यूड शेड लिपस्टिक लुक को परफेक्ट बना रही है।