ख़बर सुनें
विस्तार
रक्त के अभाव में किसी भी मरीज की जान न जाए, इसके लिए अमर उजाला फाउंडेशन विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर 14 जून को शिविर लगा रहा है। शिविर अमर उजाला कार्यालय गुरुद्वारा गुरु का ताल सिकंदरा, एसएन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक, जिला अस्पताल ब्लड बैंक में लगेगा। इसमें रक्तदाताओं को फाउंडेशन की ओर से प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा। रक्त की ये यूनिटें कैंसर, थैलेसीमिया, लावारिस मरीज, एनमिक गर्भवती समेत अन्य जरूरतमंद मरीजों के उपचार में उपयोग होगी।
रक्तदान के ये हैं लाभ:
– निशुल्क शारीरिक परीक्षण
– रक्तचाप की जांच
– हीमोग्लोबिन की मात्रा
– एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस, मलेरिया की जांच
ये लोग कर सकते हैं रक्तदान:
– 18 से 60 साल की आयु के स्वस्थ महिला-पुरुष।
– 45 किलोग्राम से अधिक वजन वाले महिला-पुरुष
– हीमोग्लोबिन 12.5 जीएम/डीएल
(जैसा कि एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन ट्रांसफ्यूजन की विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू चौहान ने बताया)