आप में से कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते होंगे। कई बार हमें खराब प्रोडक्ट मिल जाता है। कई बार तो ई-कॉमर्स साइट प्रोडक्ट को रिप्लेस कर देती हैं लेकिन कई बार ग्राहकों को बहुत परेशानी करती हैं। अब सरकार ने इसी तरह के मामले को लेकर अमेजन (Amazon) पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना एक प्रेशर कुकर के लिए केंद्रीय उपभोक्ता आयोग की ओर से Amazon पर लगाया गया है। आइए समझते हैं पूरे मामले को….
उपभोक्ता आयोग ने कहा है कि अमेजन ने गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन किया है और ऐसे प्रेशर कुकर बेचे हैं जो खराब हैं। उपभोक्ता आयोग ने अमेजन को न केवल जुर्माना भरने का आदेश दिया है, बल्कि अब तक बेचे गए कुकरों को ग्राहकों से वापस लेने और संबंधित राशि का भुगतान करने का भी आदेश दिया है। आयोग के इस आदेश के बाद Amazon को अब करीब 2,265 प्रेशर कुकर को वापस मंगाना होगा।
इस संबंध में Amazon के साथ-साथ Flipkart, Paytm Mall, ShopClues और Snapdeal के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। अमेजन ने अभी तक बेचे गए ऐसे कुकर से 6,14,825.41 रुपये की कमाई कमीशन के तौर पर की है। आयोग ने अमेजन से इस मामले के निपटारे को लेकर 45 दिनों में रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है। कुकर में किस तरह की खराबी थी, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
विस्तार
आप में से कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते होंगे। कई बार हमें खराब प्रोडक्ट मिल जाता है। कई बार तो ई-कॉमर्स साइट प्रोडक्ट को रिप्लेस कर देती हैं लेकिन कई बार ग्राहकों को बहुत परेशानी करती हैं। अब सरकार ने इसी तरह के मामले को लेकर अमेजन (Amazon) पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना एक प्रेशर कुकर के लिए केंद्रीय उपभोक्ता आयोग की ओर से Amazon पर लगाया गया है। आइए समझते हैं पूरे मामले को….
Source link