ख़बर सुनें
विस्तार
पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत की विधानसभा में बाल विवाह विरोधी विधेयक पिछले आठ वर्षों से लंबित है। बाल विवाह पर हुई एक बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। इस पर सभी हितधारकों में आम सहमति के लिए बाल विवाह पर वार्ता शुरू करने के लिए एक समिति का सुझाव दिया गया।
बलोचिस्तान की विधानसभा के सत्र की अध्यक्षता कानूनी तथा विज्ञान-प्रौद्योगिकी मामलों संसदीय सचिव रुबाबा खान बुलेदी ने की। बैठक में बाल विवाह विधेयक के संबंध में धार्मिक पार्टियों और कुछ अन्य वर्गों के नकारात्मक रवैये पर चिंता जताई गई। महिला विधायकों ने कहा कि महिला सांसदों ने आयु सीमा पर आम सहमति बनाने के लिए सभी प्रयास किए और पुरुष सदस्यों को बाल विवाह विधेयक का समर्थन करने के लिए राजी किया लेकिन फिर उन्हें आयु सीमा के मुद्दे पर धार्मिक दलों के विधायकों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।
आयु सीमा पर बनाएंगे आम सहमति
बलोचिस्तान प्रांत में महिला मामलों की अध्यक्ष फौजिया शाहीन और डा. बुलेदी की स्थिति पर सुझाव दिया गया कि एक विशेष समिति का गठन किया जाना चाहिए। यह समिति सियासी दलों के प्रमुखों के साथ बैठक कर बाल विवाह के लिए आयु सीमा पर आम सहमति के लिए उनसे अनुमोदन हासिल करेगी।