ख़बर सुनें
करतल। जमीन के लिए चचेरे भाई को मौत के घाट उतारने के बाद शव खेत में दफन कर दिया था। घटना के डेढ़ माह बाद मृतक के दोस्त की भी हत्यारोपियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी और सिर काटकर गायब कर दिया। पुलिस को सिर्फ धड़ मिला था। दोनों हत्याओं का खुलासा करने में पुलिस को लगभग डेढ़ साल लग गए। हत्यारोपी चचेरे भाई समेत दो को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी फरार है। खेत से बरामद कंकाल का पोस्टमार्टम कराया गया।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी अभिनंदन ने शनिवार को मीडिया वार्ता में बताया कि करतल निवासी चुनबाद उर्फ मिन्नी यादव और तेरा महुटा (अतर्रा) गांव निवासी बबलू मिश्रा के बीच दोस्ती थी। चुनबाद ने अपनी जमीन साथी बबलू के जरिए गांव के एक व्यक्ति को बेची थी। इससे चुनबाद का चचेरा भाई केशव यादव उससे रंजिश मानने लगा।
31 मई 2021 को केशव ने अपने साथी करतल गांव के ही प्रमोद निषाद के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव जमीन में दफना दिया। घटना के करीब डेढ़ माह बाद 10 जुलाई को केशव और प्रमोद व तीसरे आरोपी करतल निवासी शिवरंजन द्विवेदी ने मिलकर बबलू मिश्रा की भी गला काटकर हत्या कर दी। सिर गायब कर दिया था।
सर्विलांस की मदद से हत्यारोपी चचेरे भाई केशव यादव और उसके दोस्त प्रमोद निषाद को शुक्रवार को सुबह गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से मोबाइल, चुनबाद का पर्स व वोटर आईडी बरामद हुआ। दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।
अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र और नरैनी सीओ नितिन कुमार ने बताया कि फरार तीसरे आरोपी शिवरंजन की तलाश में एसओजी और पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। सर्विलांस टीम को लोकेशन के लिए सक्रिय किया गया है।
करतल। जमीन के लिए चचेरे भाई को मौत के घाट उतारने के बाद शव खेत में दफन कर दिया था। घटना के डेढ़ माह बाद मृतक के दोस्त की भी हत्यारोपियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी और सिर काटकर गायब कर दिया। पुलिस को सिर्फ धड़ मिला था। दोनों हत्याओं का खुलासा करने में पुलिस को लगभग डेढ़ साल लग गए। हत्यारोपी चचेरे भाई समेत दो को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी फरार है। खेत से बरामद कंकाल का पोस्टमार्टम कराया गया।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी अभिनंदन ने शनिवार को मीडिया वार्ता में बताया कि करतल निवासी चुनबाद उर्फ मिन्नी यादव और तेरा महुटा (अतर्रा) गांव निवासी बबलू मिश्रा के बीच दोस्ती थी। चुनबाद ने अपनी जमीन साथी बबलू के जरिए गांव के एक व्यक्ति को बेची थी। इससे चुनबाद का चचेरा भाई केशव यादव उससे रंजिश मानने लगा।
31 मई 2021 को केशव ने अपने साथी करतल गांव के ही प्रमोद निषाद के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव जमीन में दफना दिया। घटना के करीब डेढ़ माह बाद 10 जुलाई को केशव और प्रमोद व तीसरे आरोपी करतल निवासी शिवरंजन द्विवेदी ने मिलकर बबलू मिश्रा की भी गला काटकर हत्या कर दी। सिर गायब कर दिया था।
सर्विलांस की मदद से हत्यारोपी चचेरे भाई केशव यादव और उसके दोस्त प्रमोद निषाद को शुक्रवार को सुबह गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से मोबाइल, चुनबाद का पर्स व वोटर आईडी बरामद हुआ। दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।
अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र और नरैनी सीओ नितिन कुमार ने बताया कि फरार तीसरे आरोपी शिवरंजन की तलाश में एसओजी और पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। सर्विलांस टीम को लोकेशन के लिए सक्रिय किया गया है।