ख़बर सुनें
विस्तार
बांदा जिले में मंडल कारागार जेल में बंद मुख्तार अंसारी की बैरक में रविवार देर रात डीएम अनुराग पटेल व एसपी अभिनंदन ने औचक छापेमारी की। इस दौरान कई कैदियों व बंदियों से पूछताछ की गई। गौरतलब हो कि रविवार को मुख्तार के भाई व सांसद अफजाल अंसारी मुख्तार से जेल में मिलने पहुंचे थे।
इस दौरान प्रशासन को शक हुआ कि सांसद भाई के द्वारा बैरक में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पहुंचाई जा सकती हैं। जांच के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक न मिलने पर सभी अधिकारी वापस लौट गए। अधिकारियों ने बताया कि जेल में सबकुछ ठीक है। सब सकुशल चल रहा है। कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है।