
एसडीओ को ज्ञापन देते जिला पंचायत सदस्य व किसान।
– फोटो : BANDA
ख़बर सुनें
बबेरू। क्षेत्र के मुरवल फीडर से जुड़े लगभग एक दर्जन गांवों के किसान बिजली समस्या से परेशान हैं। दो गांवों के ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। पांच गांवों में लो वोल्टेज आता है। 11000 लाइन के तार नीचे झुके होने से लोगों को खतरा रहता है। लो वोल्टेज की समस्या से किसानों की धान की रोपाई नहीं हो पा रही। इससे आजिज होकर किसानों ने जिला पंचायत सदस्य अरुण पटेल की अगुवाई में एसडीओ को ज्ञापन दिया। दो दिन में समस्या दूर न होने पर आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है।
किसानों ने मुरवल फीडर पावर हाउस पहुंचकर एसडीओ पीयूष द्विवेदी को बताया कि इन गांवों में आहार, बड़ा गांव, निलाथू, मिलाथू, पल्हरी, मुरवल सहित आधा दर्जन गांवों में बिजली समस्या के कारण रोपाई नहीं हो पा रही है। ज्ञापन देने में मनीष राजपूत, सुरेंद्र पटेल, अमर सिंह, बालकरन, हरिप्रसाद, उदय भान, विपिन कुमार, ज्ञानचंद्र, पवन पटेल आदि किसान मौजूद रहे।
बबेरू। क्षेत्र के मुरवल फीडर से जुड़े लगभग एक दर्जन गांवों के किसान बिजली समस्या से परेशान हैं। दो गांवों के ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। पांच गांवों में लो वोल्टेज आता है। 11000 लाइन के तार नीचे झुके होने से लोगों को खतरा रहता है। लो वोल्टेज की समस्या से किसानों की धान की रोपाई नहीं हो पा रही। इससे आजिज होकर किसानों ने जिला पंचायत सदस्य अरुण पटेल की अगुवाई में एसडीओ को ज्ञापन दिया। दो दिन में समस्या दूर न होने पर आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है।
किसानों ने मुरवल फीडर पावर हाउस पहुंचकर एसडीओ पीयूष द्विवेदी को बताया कि इन गांवों में आहार, बड़ा गांव, निलाथू, मिलाथू, पल्हरी, मुरवल सहित आधा दर्जन गांवों में बिजली समस्या के कारण रोपाई नहीं हो पा रही है। ज्ञापन देने में मनीष राजपूत, सुरेंद्र पटेल, अमर सिंह, बालकरन, हरिप्रसाद, उदय भान, विपिन कुमार, ज्ञानचंद्र, पवन पटेल आदि किसान मौजूद रहे।