ख़बर सुनें
विस्तार
घरेलू कंपनी Bluei ने अपनी नई स्मार्टवॉच Bluei TORSO को लॉन्च कर दिया है। Bluei TORSO के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसके अलावा TORSO कंपनी की पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जिसमें कॉलिंग की सुविधा दी गई है। Bluei TORSO में 1.69 इंच की बड़ी IPS डिस्प्ले दी गई है। Bluei TORSO के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले भी मिलती है।
Bluei TORSO की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है और ब्राइटनेस को लेकर दावा है कि सीधी धूप में परेशानी नहीं होगी। Bluei TORSO के साथ स्क्वॉयर डायल दिया गया है और राइट में एक क्राउन भी है। Bluei TORSO की डिजाइन पूरी तरह से एपल वॉच जैसी है।
Bluei TORSO की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से 2,999 रुपये में शुरू हो गई है। वॉच के साथ प्री-लोडेड स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। हेल्थ फीचर्स के तौर पर इसमें हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर है। इस वॉच में स्लीप ट्रैकिंग की भी सुविधा है।
Bluei TORSO में क्विक एक्सेस डायल पैड है जिसमें सेव नंबर दिखेंगे और कॉल हिस्ट्री भी दिखेगी। कॉलिंग के लिए इस वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर भी है। इस वॉच से आप फोन के कैमरे को भी एक्सेस कर सकते हैं। Bluei TORSO को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है और इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और रोज गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा।