ख़बर सुनें
राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। मुक्केबाजी में भारत के लिए अब तक छह पदक पक्के हो चुके हैं। खेलों के छठे दिन (तीन अगस्त) तीन पदक पक्के हुए थे। वहीं, सातवें दिन (चार अगस्त) को तीन और पदक उसमें जुड़े। गुरुवार को अमित पंघाल, जैस्मिन और सागर अहलावत ने शानदार प्रदर्शन किया। तीनों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।
मुक्केबाजी में दिन की शुरुआत अमित पंघाल ने शानदार तरीके से की। उन्होंने फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) स्पर्धा में स्कॉटलैंड के लेनोन मुलीगन को 5-0 से परास्त कर दिया। पंघाल ने मुलीगन के खिलाफ शानदार डिफेंस किया। उनके डिफेंस से मुलीगन थक गए। पंघाल ने बीच-बीच में हमले कर अंक जुटाए। पंघाल पिछली बार गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने में सफल हुए थे। इस बार उनकी नजर पदक के रंग को बदलने पर है।
अमित पंघाल के बाद जैस्मीन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन को 4-1 से हराया। महिला की लाइटवेट (60 किग्रा) स्पर्धा में जैस्मिन सेमीफाइनल में पहुंच गईं। जैस्मीन के बाद सागर अहलावत ने मुक्केबाजी में देश के लिए छठा पदक पक्का किया। सागर ने सेशेल्स के कैडी इवान्स एग्नेस को +92 किग्रा भारवर्ग में हराया। हरियाणा के मुक्केबाज 22 साल के सागर ने एग्नेस को 5-0 से हराया।
निकहत जरीन (50 किग्रा), नीतू (48 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) भी सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने वर्गों में पदक पक्के कर चुके हैं। वहीं, बुधवार को ओलंपिक में पदक जीतने वाली लवलीन बोर्गोहेन और आशीष कुमार को हार का सामना करना पड़ा था।
विस्तार
राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। मुक्केबाजी में भारत के लिए अब तक छह पदक पक्के हो चुके हैं। खेलों के छठे दिन (तीन अगस्त) तीन पदक पक्के हुए थे। वहीं, सातवें दिन (चार अगस्त) को तीन और पदक उसमें जुड़े। गुरुवार को अमित पंघाल, जैस्मिन और सागर अहलावत ने शानदार प्रदर्शन किया। तीनों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।