ख़बर सुनें
विस्तार
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निखत जरीन ने 50 किलोग्राम भार वर्ग और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीन बोरगोहेन ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की कर ली है। शनिवार को दिल्ली में हुए ट्रायल्स में इन दोनों ने जीत हासिल की और अपने प्रदर्शन से दबदबा बनाया।
दो बार की स्ट्रैंड्जा मेमोरियल स्वर्ण पदक विजेता निखत ने फाइनल में हरियाणा की मीनाक्षी को 7-0 से हराया। वहीं, लवलीना ने रेलवे की पूजा को 7-0 से ही हराया। बॉक्सर नीतू ने 48 किग्रा और जैसमीन ने 60 किग्रा भार वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम में जगह पक्की की।
दो बार की पूर्व युवा वर्ल्ड चैंपियन नीतू ने 2019 की रजत पदक विजेता मंजू रानी पर 5-2 से जीत दर्ज की। हरियाणा की नीतू के लिए भी यह साल शानदार रहा है और उन्होंने इस साल स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक भी जीता था।
2021 एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन ने लाइट मिडिलवेट फाइनल में 2022 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा को शिकस्त दी। इस साल राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से आठ अगस्त तक बर्मिंघम में होना है।
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम इस प्रकार है: नीतू (48 किग्रा), निखत जरीन (50 किग्रा), जैस्मीन (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा)।