You might also like
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
CUET UG 2022 Exam Postponment Controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा को टाले जाने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। एनटीए ने लगातार तीसरे दिन 13 राज्यों में 53 परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी गड़बड़ियों के कारण कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET-UG) परीक्षा निरस्त कर दी थी। इसे लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की खिंचाई की।
राहुल ने नई एजुकेशन पॉलिसी पर कसा तंज
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘अमृतकाल’ की नई एजुकेशन पॉलिसी को लेकर निशाना साधा। Exam से पहले ‘परीक्षा पर चर्चा’, Exam के वक्त ‘No पर्चा, No चर्चा’, Exam के बाद अंधकार में भविष्य। उन्होंने आगे कहा कि जो #CUET के छात्रों के साथ हो रहा है, वो आज देश के हर युवा की कहानी है। चार लोगों की तानाशाही देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
प्रियंका ने सरकार की नीतियों पर उठाया सवाल
कांग्रेस महासचिव, प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्विटर का सहारा लिया और कहा कि ‘तकनीकी’ खराबी के कारण 50,000 से अधिक छात्र CUET परीक्षा देने में असमर्थ हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह सरकार हमारे छात्रों के प्रति इतनी असंवेदनशील है कि यह अपने द्वारा किए जा रहे इस तरह के एक गंभीर नीतिगत पक्षाघात के नतीजे नहीं देख सकती है? क्या हमारे देश के युवा इसी के हकदार हैं?
तकनीकी खराबी के कारण रद्द हुई सीयूईटी यूजी परीक्षा
यह भी पढ़ें : CUET UG 2022 Postponed: तीसरे दिन दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत 13 राज्यों में टाली गई सीयूईटी यूजी परीक्षा
विस्तार
CUET UG 2022 Exam Postponment Controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा को टाले जाने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। एनटीए ने लगातार तीसरे दिन 13 राज्यों में 53 परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी गड़बड़ियों के कारण कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET-UG) परीक्षा निरस्त कर दी थी। इसे लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की खिंचाई की।