ख़बर सुनें
कुलपहाड़ (महोबा)। इंडियन बैंक शाखा कुलपहाड़ में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार की परतें लगातार खुल रहीं हैं। चार और किसानों के खातों से 5.5 लाख रुपये निकल गए। पीड़ितों ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। बैंक के उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की गई है।
इंडियन बैंक कुलपहाड़ में पूर्व में तैनात रहे प्रबंधक के कार्यकाल के दौरान खातों से पैसे निकाले गए। बैंक में घोटाले की जांच चल रही है। एक सप्ताह पहले कुलपहाड़ भ्रमण पर आए मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह से एक किसान ने बैंक खाते से रुपये निकलने की शिकायत की थी। मंडलायुक्त ने वर्तमान शाखा प्रबंधक से मामले की जानकारी लेते हुए पूर्व प्रबंधक व सहायक प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। हालांकि पूर्व बैंक प्रबंधक व सहायक प्रबंधक निलंबित हो चुके हैं। तहसील कुलपहाड़ के कुनाटा गांव के किसान प्रताप के खाते से दो लाख, इसी गांव के खड़क सिंह के 1.80 लाख, सुगिरा के सुबोध पटैरिया के खाते से 70 हजार और इसी गांव की रामा पटैरिया के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए गए।
कुलपहाड़ (महोबा)। इंडियन बैंक शाखा कुलपहाड़ में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार की परतें लगातार खुल रहीं हैं। चार और किसानों के खातों से 5.5 लाख रुपये निकल गए। पीड़ितों ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। बैंक के उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की गई है।
इंडियन बैंक कुलपहाड़ में पूर्व में तैनात रहे प्रबंधक के कार्यकाल के दौरान खातों से पैसे निकाले गए। बैंक में घोटाले की जांच चल रही है। एक सप्ताह पहले कुलपहाड़ भ्रमण पर आए मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह से एक किसान ने बैंक खाते से रुपये निकलने की शिकायत की थी। मंडलायुक्त ने वर्तमान शाखा प्रबंधक से मामले की जानकारी लेते हुए पूर्व प्रबंधक व सहायक प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। हालांकि पूर्व बैंक प्रबंधक व सहायक प्रबंधक निलंबित हो चुके हैं। तहसील कुलपहाड़ के कुनाटा गांव के किसान प्रताप के खाते से दो लाख, इसी गांव के खड़क सिंह के 1.80 लाख, सुगिरा के सुबोध पटैरिया के खाते से 70 हजार और इसी गांव की रामा पटैरिया के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए गए।