ख़बर सुनें
खप्टिहा कलां (बांदा)। केन नदी में नहाते समय तीन दोस्तों में एक डूब गया। दो दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, खुद बहने लगे तो तैरकर निकल आए। पुलिस ने नाविकों और गोताखोरों से खोजबीन कराई, जाल डलवाया, लेकिन शाम तक सुराग नहीं लगा।
घटना पैलानी थाना क्षेत्र के डेरा गांव की है। शुक्रवार को सुबह करीब 8.30 बजे राकेश श्रीवास (17) पुत्र मुन्नीलाल अपने दोस्त धीरेंद्र (19) पुत्र अशोक श्रीवास और धीरज (18) पुत्र राजाबाबू तिवारी के साथ केन नदी क्योटरा घाट नहाने गए थे। बारिश से नदी उफान पर है। तेज बहाव के चलते राकेश पानी में बहने लगा। उसे बचाने के लिए धीरेंद्र व धीरज भी डूबने लगे तो तैरकर निकल आए। पैलानी थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति का कहना है कि गोताखोरों से खोजबीन कराई। शाम तक सफलता नहीं मिली। पैलानी एसडीएम लाल सिंह यादव ने बताया कि युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है।
केन नदी में डूबे राकेश के भाई कल्लू श्रीवास ने आरोप लगाया कि उसके भाई को खोजने में प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। मतगणना में व्यस्त होने की बात कहकर कोई सुन नहीं रहा। कल्लू ने बताया कि राकेश नोएडा में उसके साथ रहकर मकानों में पेंटिंग करता है। पिछले माह गांव आया था। इसी वर्ष ठंड में उसकी शादी प्रस्तावित है। राकेश चार भाइयों में तीसरे नंबर का है। घटना से मां ललिता देवी और पिता मुन्नीलाल बेसुध हैं।
खप्टिहा कलां (बांदा)। केन नदी में नहाते समय तीन दोस्तों में एक डूब गया। दो दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, खुद बहने लगे तो तैरकर निकल आए। पुलिस ने नाविकों और गोताखोरों से खोजबीन कराई, जाल डलवाया, लेकिन शाम तक सुराग नहीं लगा।
घटना पैलानी थाना क्षेत्र के डेरा गांव की है। शुक्रवार को सुबह करीब 8.30 बजे राकेश श्रीवास (17) पुत्र मुन्नीलाल अपने दोस्त धीरेंद्र (19) पुत्र अशोक श्रीवास और धीरज (18) पुत्र राजाबाबू तिवारी के साथ केन नदी क्योटरा घाट नहाने गए थे। बारिश से नदी उफान पर है। तेज बहाव के चलते राकेश पानी में बहने लगा। उसे बचाने के लिए धीरेंद्र व धीरज भी डूबने लगे तो तैरकर निकल आए। पैलानी थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति का कहना है कि गोताखोरों से खोजबीन कराई। शाम तक सफलता नहीं मिली। पैलानी एसडीएम लाल सिंह यादव ने बताया कि युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है।
केन नदी में डूबे राकेश के भाई कल्लू श्रीवास ने आरोप लगाया कि उसके भाई को खोजने में प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। मतगणना में व्यस्त होने की बात कहकर कोई सुन नहीं रहा। कल्लू ने बताया कि राकेश नोएडा में उसके साथ रहकर मकानों में पेंटिंग करता है। पिछले माह गांव आया था। इसी वर्ष ठंड में उसकी शादी प्रस्तावित है। राकेश चार भाइयों में तीसरे नंबर का है। घटना से मां ललिता देवी और पिता मुन्नीलाल बेसुध हैं।