ख़बर सुनें
कबरई (महोबा)। क्रशर संचालक द्वारा फर्जी रायल्टी देकर गिट्टी बेचने के मामले में ट्रक चालक, मालिक और क्रशर संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस कार्रवाई से फर्जी रायल्टी के सहारे खनिज बेचने वाले संचालकों में हड़कंप मचा है।
पत्थर मंडी कबरई में फर्जी रायल्टी के सहारे खनिज की बिक्री के तमाम मामले उजागर हो चुके हैं। 30 जुलाई की देर रात कानपुर रोड स्थित खनिज बैरियर पर वाहनों की जांच के दौरान ओवरलोड ट्रक पकड़ा गया। इसमें तीन टन अधिक गिट्टी लदी पाई गई। रायल्टी की जांच करने पर पता चला कि पूर्व में जारी ई-रायल्टी को फर्जी तरीके से नया कर गिट्टी बेची गई है। ट्रक को थाने में खड़ा करा लिया गया।
खनिज हेड मुहर्रिर राजेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वाहन चालक, मालिक और क्रशर संचालक ने कूट रचित तरीके से अभिलेखों में जालसाजी कर गिट्टी का अवैध परिवहन किया है। तहरीर के आधार पर ट्रक चालक अभिषेक, ट्रक मालिक व क्रशर संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कबरई (महोबा)। क्रशर संचालक द्वारा फर्जी रायल्टी देकर गिट्टी बेचने के मामले में ट्रक चालक, मालिक और क्रशर संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस कार्रवाई से फर्जी रायल्टी के सहारे खनिज बेचने वाले संचालकों में हड़कंप मचा है।
पत्थर मंडी कबरई में फर्जी रायल्टी के सहारे खनिज की बिक्री के तमाम मामले उजागर हो चुके हैं। 30 जुलाई की देर रात कानपुर रोड स्थित खनिज बैरियर पर वाहनों की जांच के दौरान ओवरलोड ट्रक पकड़ा गया। इसमें तीन टन अधिक गिट्टी लदी पाई गई। रायल्टी की जांच करने पर पता चला कि पूर्व में जारी ई-रायल्टी को फर्जी तरीके से नया कर गिट्टी बेची गई है। ट्रक को थाने में खड़ा करा लिया गया।
खनिज हेड मुहर्रिर राजेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वाहन चालक, मालिक और क्रशर संचालक ने कूट रचित तरीके से अभिलेखों में जालसाजी कर गिट्टी का अवैध परिवहन किया है। तहरीर के आधार पर ट्रक चालक अभिषेक, ट्रक मालिक व क्रशर संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।