ख़बर सुनें
महोबा/अजनर। सड़क दुर्घटनाओं में दंपती समेत 11 लोग घायल हो गए। हेलमेट न लगाए होने से बाइक सवारों के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
कुलपहाड़ के अजनर निवासी चंद्रशेखर (24) सोमवार दोपहर बाइक से कस्बा जैतपुर से घर वापस लौट रहा था। रास्ते में मवइया तिराहे के समीप आगे जा रही बाइक से टक्कर के कारण युवक घायल हो गया। जिला अस्पताल से उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। दमौरा निवासी कल्लू (28) बाइक से अपनी पत्नी प्रभा (25) व गांव की ही राजकुमारी (40) के साथ रविवार देर रात घर जा रहा था। रास्ते में एकाएक आए मवेशी को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार घायल हो गए। नयापुरा बंधानवार्ड निवासी वृंदावन (22), गुढ़ा निवासी गुड्डो (48), गांधीनगर निवासी गोलू (18), दिदवारा निवासी गीता (40), नथूपुरा निवासी उदयभान (35), कदौरा निवासी सलाउद्दीन (35) व महतवानापुरा निवासी अमित (21) अन्य सड़क हादसों में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महोबा/अजनर। सड़क दुर्घटनाओं में दंपती समेत 11 लोग घायल हो गए। हेलमेट न लगाए होने से बाइक सवारों के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
कुलपहाड़ के अजनर निवासी चंद्रशेखर (24) सोमवार दोपहर बाइक से कस्बा जैतपुर से घर वापस लौट रहा था। रास्ते में मवइया तिराहे के समीप आगे जा रही बाइक से टक्कर के कारण युवक घायल हो गया। जिला अस्पताल से उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। दमौरा निवासी कल्लू (28) बाइक से अपनी पत्नी प्रभा (25) व गांव की ही राजकुमारी (40) के साथ रविवार देर रात घर जा रहा था। रास्ते में एकाएक आए मवेशी को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार घायल हो गए। नयापुरा बंधानवार्ड निवासी वृंदावन (22), गुढ़ा निवासी गुड्डो (48), गांधीनगर निवासी गोलू (18), दिदवारा निवासी गीता (40), नथूपुरा निवासी उदयभान (35), कदौरा निवासी सलाउद्दीन (35) व महतवानापुरा निवासी अमित (21) अन्य सड़क हादसों में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।