वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के माधव मिश्रा को नया केस मिल गया है। माधव मिश्रा उर्फ पंकज त्रिपाठी जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक नए और सनसनीखेज केस को सुलझाते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल, हॉटस्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब पर क्रिमिनल जस्टिस के तीसरे सीजन की झलक साझा कर दी है। जी हां, हॉटस्टार ने ‘क्रिमिनल जस्टिस 3’ का टीजर रिलीज कर दिया है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार द्वारा साझा किए गए टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी से होती है। अभिनेता, क्लाइंट को अपना परिचय देते हुए कहते हैं, ‘माई सेल्फ माधव मिश्रा (मेरा नाम माधव मिश्रा है।), मैं आपका वकील हूं।’ 10 सेकेंड के इस टीजर में सिर्फ पंकज त्रिपाठी की झलक दिखाई गई है। जिसे देखने के बाद दर्शकों की उत्सुक्ता बढ़ गई है और वह अब नए सीजन के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।