ख़बर सुनें
महोबा। किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाने की मांग को लेकर भाकियू ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देकर फसल बीमा का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।
भाकियू जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र तिवारी के नेतृत्व में जनक सिंह परिहार, मानिकचंद्र, श्यामबिहारी, गंगाधीन, रामगोपाल शर्मा आदि ने डीएम मनोज कुुमार को सौंपे ज्ञापन में बताया कि किसान इस समय विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। श्रीनगर क्षेत्र के किसानों को दो साल से खराब हुईं फसलों की बीमा राशि नहीं मिली। जिससे किसान परेशान हैं। कई बार अधिकारियों व बीमा कंपनी से मांग की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने किसान को रबी व खरीफ फसलों के बीमा का भुगतान कराए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि किसानों की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो भाकियू आंदोलन को मजबूर होगा। डीएम ने मामले की जांच कर फसल बीमा का लाभ दिलाए जाने का किसानों को भरोसा दिया।
महोबा। किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाने की मांग को लेकर भाकियू ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देकर फसल बीमा का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।
भाकियू जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र तिवारी के नेतृत्व में जनक सिंह परिहार, मानिकचंद्र, श्यामबिहारी, गंगाधीन, रामगोपाल शर्मा आदि ने डीएम मनोज कुुमार को सौंपे ज्ञापन में बताया कि किसान इस समय विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। श्रीनगर क्षेत्र के किसानों को दो साल से खराब हुईं फसलों की बीमा राशि नहीं मिली। जिससे किसान परेशान हैं। कई बार अधिकारियों व बीमा कंपनी से मांग की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने किसान को रबी व खरीफ फसलों के बीमा का भुगतान कराए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि किसानों की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो भाकियू आंदोलन को मजबूर होगा। डीएम ने मामले की जांच कर फसल बीमा का लाभ दिलाए जाने का किसानों को भरोसा दिया।