मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव दिहुली स्थित बिजली केंद्र से जुड़े ककर्रा गांव में बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने पर शनिवार शाम को0 गांव की बिजली काट दी गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बिजलीघर पर पहुंचकर हमला बोल दिया। हमलावरों ने गाली-गलौज कर लाइनमैनों की पिटाई कर दी। सरकारी कार्य में बाधा डाली। जेई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
दिहुली बिजली केंद्र के गांव ककर्रा में 95 प्रतिशत नेवर पेड (कभी बिल न जमा करने वाले) बिजली उपभोक्ता हैं। गांव में 130 कनेक्शन हैं। प्रत्येक कनेक्शनधारी उपभोक्ता पर 50 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया है। इस गांव में 70 लाख से अधिक रुपये का बिजली बिल बकाया चल रहा है।
शनिवार को गांव में अवर अभियंता रवि शंकर ने अपनी टीम के साथ ककर्रा में डोर टू डोर लोगों से बात करके ओटीएस योजना में पंजीयन कराने के लिए कहा। मगर किसी ने भी पंजीकरण नहीं कराया। पंजीकरण नहीं कराने और बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने पर ट्रांसफार्मर से पूरे गांव की बिजली बंद करवा दी गई।
चार नामजद सहित 10 के खिलाफ रिपोर्ट
बिजली बंद हुई तो रात 9.30 बजे ग्रामीणों ने दिहुली बिजली केंद्र पहुंचकर वहां मौजूद लाइनमैनों के साथ मारपीट की। उपकेंद्र पर रखे अभिलेख फाड़कर कर फेंक दिए। जेई रवि शंकर की तहरीर पर गांव के सुल्तान, मुकेश, बड़े, होरीलाल सहित दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जेई रवि शंकर ने बताया कि इस संबंध में अधीक्षण अभियंता सहित पुलिस अधीक्षक को सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी पहलवान सिंह का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर नामदर्ज आरोपियों की तलाश की जा रही है। अज्ञात लोगों की पहचान करार्ई जा रही है। सभी को जेल भेजा जाएगा।
पांच और गांव की बिजली भी काटी
बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने पर विद्युत विभाग जिले में बकाया बिल जमा कराने के लिए अभियान चला रहा है। बकाया बिल जमा नहीं करने वाले गांवों की बिजली काटी जा रही है। शनिवार को विद्युत उपकेंद्र चौराईपुर के नगला सारंग, लेखराजपुर के नगला बाग, बेवर के नगला भूटा, रैबारेमऊ, भदेही के गांव कुम्हौल में ट्रांसफार्मर से ही पूरे गांव की बिजली काटी गई है।
विस्तार
मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव दिहुली स्थित बिजली केंद्र से जुड़े ककर्रा गांव में बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने पर शनिवार शाम को0 गांव की बिजली काट दी गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बिजलीघर पर पहुंचकर हमला बोल दिया। हमलावरों ने गाली-गलौज कर लाइनमैनों की पिटाई कर दी। सरकारी कार्य में बाधा डाली। जेई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
दिहुली बिजली केंद्र के गांव ककर्रा में 95 प्रतिशत नेवर पेड (कभी बिल न जमा करने वाले) बिजली उपभोक्ता हैं। गांव में 130 कनेक्शन हैं। प्रत्येक कनेक्शनधारी उपभोक्ता पर 50 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया है। इस गांव में 70 लाख से अधिक रुपये का बिजली बिल बकाया चल रहा है।
शनिवार को गांव में अवर अभियंता रवि शंकर ने अपनी टीम के साथ ककर्रा में डोर टू डोर लोगों से बात करके ओटीएस योजना में पंजीयन कराने के लिए कहा। मगर किसी ने भी पंजीकरण नहीं कराया। पंजीकरण नहीं कराने और बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने पर ट्रांसफार्मर से पूरे गांव की बिजली बंद करवा दी गई।
Source link