
ख़बर सुनें
बांदा। मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में 26.97 लाख से अधिक पौधरोपण का दावा किया जा रहा है। लेकिन, जियो टैगिंग महज 4.96 लाख (18 फीसदी) पौधों की गई है। इस पर शासन ने गहरी नाराजगी जताई है। पौधों की टैगिंग नहीं होनेे से जिला 75वें स्थान पर पहुंच गया है।
वनाधिकारी ने सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य से शिकायत दर्ज कराई कि जनपद की 469 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत 26,97,802 पौधरोपण का विकास खंडवार लक्ष्य दिया गया था। विकास खंड बबेरू में 3,49,397, बड़ोखर खुर्द में 3,37,941, बिसंडा में 2,80,663, जसपुरा में 1,83,290, कमासिन में 3,15,030, महुआ में 4,35,314, नरैनी में 4,75,409, तिंदवारी में 3,20,758 पौधे रोपने का दावा किया जा रहा है।
लेकिन विकास खंड बबेरू में 1,44,789 बड़ोखर खुर्द में 1,11,471 बिसंडा में 13,573, जसपुरा में 13,002, कमासिन में 43,301, महुआ में 77,290, नरैनी में 51,611, तिंदवारी में 41,754 यानि (18.41 फीसदी) पौधों के रोपण की जियो टैगिंग की गई है। इस कारण जनपद प्रदेश में 75वें स्थान पर है। शत प्रतिशत पौधों की जियो टैगिंग न होने से शासन ने नाराजगी जाहिर की है।
सीडीओ ने वन विभाग की शिकायत को संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दो दिन के अंदर शत प्रतिशत पौधरोपण की प्रगति जियो टैगिंग की जाए।
बांदा। मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में 26.97 लाख से अधिक पौधरोपण का दावा किया जा रहा है। लेकिन, जियो टैगिंग महज 4.96 लाख (18 फीसदी) पौधों की गई है। इस पर शासन ने गहरी नाराजगी जताई है। पौधों की टैगिंग नहीं होनेे से जिला 75वें स्थान पर पहुंच गया है।
वनाधिकारी ने सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य से शिकायत दर्ज कराई कि जनपद की 469 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत 26,97,802 पौधरोपण का विकास खंडवार लक्ष्य दिया गया था। विकास खंड बबेरू में 3,49,397, बड़ोखर खुर्द में 3,37,941, बिसंडा में 2,80,663, जसपुरा में 1,83,290, कमासिन में 3,15,030, महुआ में 4,35,314, नरैनी में 4,75,409, तिंदवारी में 3,20,758 पौधे रोपने का दावा किया जा रहा है।
लेकिन विकास खंड बबेरू में 1,44,789 बड़ोखर खुर्द में 1,11,471 बिसंडा में 13,573, जसपुरा में 13,002, कमासिन में 43,301, महुआ में 77,290, नरैनी में 51,611, तिंदवारी में 41,754 यानि (18.41 फीसदी) पौधों के रोपण की जियो टैगिंग की गई है। इस कारण जनपद प्रदेश में 75वें स्थान पर है। शत प्रतिशत पौधों की जियो टैगिंग न होने से शासन ने नाराजगी जाहिर की है।
सीडीओ ने वन विभाग की शिकायत को संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दो दिन के अंदर शत प्रतिशत पौधरोपण की प्रगति जियो टैगिंग की जाए।