रियलमी टेकलाइफ के पहले ब्रांड Dizo ने बहुत ही कम समय में भारतीय बाजार अपनी पैठ बना ली है। भारतीय बाजार में Dizo के ईयरबड्स से लेकर स्मार्टवॉच तक मौजूद हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने कुछ दिन पहले ही Dizo Buds P को पेश किया है। Dizo Buds P के साथ 40 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा किया गया है। Dizo Buds P में 13mm की ड्राइवर है और इसे 1,599 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर इसे 1,399 रुपये में लिस्ट किया गया है। Dizo Buds P को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए इसका रिव्यू जानते हैं….
Dizo Buds P Review: स्पेसिफिकेशन
Dizo Buds P के प्रत्येक बड्स का वजन 3.5 ग्राम है। बड्स में 13mm का ड्राइवर है। बड्स के साथ हेवी बास के लिए Bass Boost+ दिया गया है। इसमें एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन दिया गया है। बेस्ट गेमिंग के लिए 88ms का लो लैटेंसी मोड भी है। Dizo के इस बड्स को Realme Link एप से कनेक्ट किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें v5.3 दिया गया है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। इसकी बैटरी को लेकर 40 घंटे के बैकअप का दावा है। प्रत्येक बड्स की बैटरी एक बार की चार्जिंग के बाद सात घंटे चलेगी। इसके साथ फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर 10 मिनट की चार्जिंग के बाद चार घंटे के बैकअप का दावा है। चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
Dizo Buds P Review: डिजाइन
Dizo Buds P एक हाफ इन-ईयर डिजाइन वाला ईयरबड्स है। इसे आप ईयरपॉड्स भी कह सकते हैं। इसे डायनामो ब्लैक, मार्बल व्हाइट और शैडी ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। रिव्यू के लिए हमारे पास शैडी ब्लू कलर था। बड्स और केस की बॉडी प्लास्टिक की है। केस के फ्रंट में कंपनी का लोगो है और नीचे की ओर टाईप-सी पोर्ट है। केस के फ्रंट में नीचे की ओर एलईडी इंडिकेटर है। पेयरिंग के लिए कोई बटन नहीं है। इसके लिए आपको टच का ही इस्तेमाल करना होगा। बड्स बहुत ही हल्के है। इस्तेमाल के दौरान यह हेवी नहीं लगता। ओवरऑल डिजाइन को लेकर हमें शिकायत नहीं है।
Dizo Buds P Review: परफॉर्मेंस
Dizo Buds P में 13mm का ड्राइवर है जिसे लेकर हेवी बास का दावा है लेकिन इसके साथ बास कुछ खास नहीं मिलता है। रियलमी लिंक एप की मदद से आप इक्विलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी को लेकर कोई समस्या नहीं है और इसका कवरेज रेंज भी अच्छा है। Dizo Buds P की आवाज अच्छी है लेकिन फुल वॉल्यूम करने पर कानों में चुभती है। कॉलिंग के लिए न्वाइज कैंसिलेशन भी मिलता है जो कि ठीक-ठाक है। गेमिंग के लिए लो लैटेंसी मोड भी मिलता है। बास बूस्ट, गेम मोड के लिए आपको एप का ही इस्तेमाल करना होगा। एप से कनेक्ट करने का एक फायदा यह भी है कि आपको फर्मवेयर अपडेट भी मिलेगा।
Dizo Buds P Review: बैटरी लाइफ
अब कुल मिलाकर कहा जाए तो कंपनी के पिछले एक साल के भरोसे के लिहाज से 1,399 रुपये में DIZO Buds P एक खराब सौदा नहीं है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी लाइफ है। यदि आप इस रेंज में शानदार बैटरी बैकअप वाले किसी बड्स की तलाश में हैं तो यह आपके लिए है।