DIZO ने हाल ही में अपने नए नेकबैंड DIZO Wireless Active को भारत में लॉन्च किया है। DIZO Wireless Active को 1,499 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में पेश किया गया है। स्पेशल लॉन्च प्राइज पर इसे फ्लिपकार्ट से 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। DIZO Wireless Active तीन कलर ऑप्शन क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और इंडिगो ब्लू में मिलता है। इस नेकबैंड में 11.2mm ऑडियो ड्राइवर के साथ BASS बूस्ट प्लस फीचर्स मिलता है।
कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर 23 घंटे के बैकअप का दावा किया है, वहीं इस ईयरबड्स में 88ms का सुपर लो लिटेंसी मोड का भी दावा किया गया है। इस नेकबैंड को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। चलिए जानते हैं कि DIZO Wireless Active नेकबैंड के रिव्यू…
DIZO की तरफ से आने वाले इस बैंड को प्लास्टिक बिल्ड डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। नेकबैंड में तीन फिजिकल बटन और एक एलईडी लाइट भी दी गई है। नेकबैंड के वायर की क्वालिटी ठीक-ठाक है, जबकि इसकी प्लास्टिक बिल्ड क्वालिटी ड्यूरेबल नहीं लगती है। नेकबैंड दिखने में साधारण है, इसमें आपको प्रीमियम फील नहीं आने वाला और लंबे इस्तेमाल के दौरान इसके वायर जल्दी खराब हो सकते हैं।
DIZO के इस नेकबैंड में 11.2mm ऑडियो ड्राइवर मिलते हैं, जो अच्छी BASS वाली साउंड देते हैं। नेकबैंड में बूस्ट प्लस फीचर्स भी दिया गया है, जो BASS को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है और Treble और BASS का ट्यून उतना अच्छा नहीं रहता। नेकबैंड 80 फीसदी तक वॉल्यूम पर अच्छा परफॉर्म करता है। नेकबैंड के साथ तीन फिजिकल बटन का सपोर्ट मिलता है, जो कि ठीक से काम करती हैं।
इसके अलावा नेकबैंड में मेमोरी मेटल, मैग्नेटिक कनेक्शन कंट्रोल, डेडीकेटेड गेम मोड और Environmental नॉइस कैंसिलेशन (ENC) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो कि इसकी कीमत के हिसाब से ठीक-ठाक काम करते हैं। हालांकि मार्केट में इस प्राइज पर इससे अच्छी साउंड क्वालिटी और फीचर्स वाले नेकबैंड मौजूद हैं।
DIZO के इस नेकबैंड में 150mAh की बैटरी मिलती है। बैटरी को लेकर कंपनी ने 23 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा भी किया था। इस मामले में नेकबैंड अच्छा परफॉर्म करता है और आपको इसमें लंबी बैटरी लाइफ देखने को मिलती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस नेकबैंड में 88ms का सुपर लॉ लैटेंसी मोड और ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट मिलता है, जो की अच्छे से काम करते हैं। कनेक्टिविटी को लेकर आपको कोई समस्या नहीं आने वाली है।
कुल मिलाकर कहा जाए तो रिव्यू में DIZO Wireless Active नेकबैंड अपनी कीमत के हिसाब से परफॉर्म नहीं करता है। 1,199 रुपये की कीमत के हिसाब से नेकबैंड में क्वालिटी देखने को नहीं मिलती है साथ ही इसका ऑडियो आउटपुट भी उतना बढ़िया नहीं है। इस कीमत में आपको boAt Rockerz 330, Infinity (JBL) Glide 120, Realme Buds Wireless 2 Neo आसानी से मिल जाते हैं जो अच्छी साउंड क्वालिटी और अच्छी बिल्ड के साथ आते हैं। DIZO Wireless Active से पहले DIZO ने Dizo Wireless Dash को मार्केट में पेश किया था, जो अच्छी बिल्ड और बढ़िया साउंड क्वालिटी के साथ आया था। यदि आप केवल हेवी बास वाला नेकबैंड लेना चाहते हैं तो आप DIZO Wireless Active को खरीद सकते हैं।
विस्तार
DIZO ने हाल ही में अपने नए नेकबैंड DIZO Wireless Active को भारत में लॉन्च किया है। DIZO Wireless Active को 1,499 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में पेश किया गया है। स्पेशल लॉन्च प्राइज पर इसे फ्लिपकार्ट से 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। DIZO Wireless Active तीन कलर ऑप्शन क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और इंडिगो ब्लू में मिलता है। इस नेकबैंड में 11.2mm ऑडियो ड्राइवर के साथ BASS बूस्ट प्लस फीचर्स मिलता है।
कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर 23 घंटे के बैकअप का दावा किया है, वहीं इस ईयरबड्स में 88ms का सुपर लो लिटेंसी मोड का भी दावा किया गया है। इस नेकबैंड को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। चलिए जानते हैं कि DIZO Wireless Active नेकबैंड के रिव्यू…
Source link