ख़बर सुनें
विस्तार
सूडान के युद्ध प्रभावित दारफुर प्रांत में पिछले सप्ताह जातीय संघर्ष में करीब 100 लोगों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी और समुदाय के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यूएनएचसीआर में समन्वयक टॉबी हार्वर्ड ने कहा, पश्चिमी दारफुर प्रांत के कुलबस शहर में अरब और अफ्रीकी जनजातियों के बीच जमीन विवाद को लेकर झड़प हुई।
इसके बाद स्थानीय मिलिशिया ने इलाके में कई गांवों पर हमला किया और हजारों लोग भागने को विवश हुए। मिलिशिया द्वारा 20 से अधिक गांवों को आग लगाने के बाद कम से कम 62 जले हुए शव मिले।
स्टारशिप रॉकेट लॉन्च करने की योजना बनाए स्पेसएक्स : नासा
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हम चाहते हैं कि एलन मस्क का स्पेसएक्स अपनी अगली पीढ़ी के स्टारशिप रॉकेट को लॉन्च करने की अपनी योजना को सुनिश्चित करे। ऐसा इसलिए ताकि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अहम लॉन्चिंग बुनियादी ढांचे को खतरे में न डाले।
नासा के अंतरिक्ष संचालन प्रमुख कैथी लाइडर्स ने बताया कि नई बाधा आगे जटिल हो जाती है और रॉकेट के लिए लॉन्च योजना में संभावित रूप से देरी कर सकती है। नासा की चिंताओं को दूर करने के लिए स्पेसएक्स के प्रस्ताव को एजेंसी की मंजूरी मिलने में महीनों लग सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के साथ चीन के रिश्ते नए मोड़ पर : शिआओ
ऑस्ट्रेलिया में चीन के राजदूत ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में नई सरकार बनने और दो वर्षों से भी अधिक समय में पहली मंत्री स्तरीय वार्ता के साथ दोनों देशों के बीच संबंध ‘नए मोड़’ पर हैं।
राजदूत शिआओ क्वान ने पश्चिमी शहर पर्थ में ऑस्ट्रेलिया-चीन मैत्री सोसायटी में सप्ताहांत भाषण में द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा की। दूतावास की वेबसाइट ने सोमवार को यह भाषण प्रकाशित किया है। शिआओ ने कहा, अंतरराष्ट्रीय, राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य गहन और जटिल बदलावों के दौर से गुजर रहे हैं।
चीन-ऑस्ट्रेलिया के संबंध नए मोड़ पर हैं, कई अवसरों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरा दूतावास और ऑस्ट्रेलिया में चीन के महावाणिज्यदूतावास ऑस्ट्रेलियाई सरकार, राज्य सरकारों और सभी वर्गों के के साथ मिलकर चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को दोनों देशों तथा लोगों के फायदे के लिए सही राह पर ले जाने के लिए तैयार हैं।
अमेरिका में बंदूक हिंसा रोकने के लिए प्रस्ताव
अमेरिका में पिछले महीने हुई सामूहिक गोलीबारी के बाद में बंदूक हिंसा पर रोक लगाए जाने की चौतरफा मांग के बीच अमेरिकी सीनेट ने एक प्रस्ताव की घोषणा की है। 20 सीनेटरों के एक द्विदलीय समूह ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है।
इसमें किसी कड़ी कार्रवाई की व्यवस्था नहीं है लेकिन मामूली बंदूक प्रतिबंध और स्कूल सुरक्षा तथा मानसिक स्वास्थ्य सुधार कार्यक्त्रस्मों जैसे कदम इसमें शामिल हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी के क्रिस मर्फी और रिपब्लिकन के जॉन कॉर्निन के नेतृत्व में 20 सीनेटरों के एक द्विदलीय समूह ने बंदूक हिंसा रोकने के लिए सामान्य प्रस्ताव पर सहमति की घोषणा की। राष्ट्रपति बाइडन ने इस समझौते की सराहना की और हस्ताक्षर करने का वादा किया। उन्होंने कहा, देश में बंदूक हिंसा को किसी भी कीमत पर रोकना ही होगा।