स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 11 Jun 2022 10:21 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत ने शनिवार को पहली बार फीफे नेशंस कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। प्रतियोगिता इस साल 27 जुलाई से 30 जुलाई तक डेनमार्क के कोपेनहेगन में खेली जाएगी। भारत ने फीफे नेशंस कप सीरीज के प्लेऑफ मुकाबलों में कोरिया और मलयेशिया को पराजित किया। पिछली बार भारत को मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जोन में रख गया है।
भारत अपने जोन में तीसरे स्थान पर रहकर क्वालिफाई करने से चूक गया था। इस साल भारत एशिया ओसनिया क्षेत्र में आ गया जिसमें उसे प्लेअ इन खेलने का मौका मिला जो प्लेऑफ के लिए सीधा क्वालिफायर्स था। चार हफ्तों में भारत ने 32 मैच खेले जिसमें 12 जीत, 11 हार और नौ ड्रॉ शामिल थे। प्लेऑफ में भारत के लिए दो जीत जरूरी थी और भारत ऐसा करने में सफल रहा।