ख़बर सुनें
अतर्रा/तिंदवारी/बेंदा/बदौसा। जनपद के कई इलाकों में गुरुवार को आग ने खेत और मकानों में भारी तबाही मचाई। खेत और खलिहान में गेहूं की फसल राख हो गई। उधर, मकान में लगी आग से गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई।
अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के अनथुआ गांव में हाईटेंशन तार के टूटकर गिरने से महिला किसान सरोजिन व रवि कुशवाहा की एक बीघा की फसल जल गई। तिंदवारी के गोखरही गांव में थ्रेसिंग के लिए खेत में इकट्ठा की गई गेहूं की कटी फसल में आग भड़क उठी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड संचालक हिम्मत सिंह की तीन बीघा फसल जल गई। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। नायब तहसीलदार राजकुमार भदौरिया ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चला है।
उधर, तिंदवारी क्षेत्र के भैरमपुरवा (बेंदा) में हाई वोल्टेज लाइन की स्पार्किंग से निकली चिनगारी से महिला किसान कुसमा की तीन बीघा की फसल जल गई। ग्रामीणों ने प्राइवेट नलकूप से किसी तरह आग पर काबू पाया। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से तारों को कसने के लिए कहा गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एक अन्य घटना में बदौसा के बरकतपुर निवासी अब्दुल शब्बीर के कच्चे मकान में आग लग गई। मकान के साथ गृहस्थी भी जल गई। थानाध्यक्ष अनूप दुबे व लेखपाल ने मौके का जायजा लिया। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।
अतर्रा/तिंदवारी/बेंदा/बदौसा। जनपद के कई इलाकों में गुरुवार को आग ने खेत और मकानों में भारी तबाही मचाई। खेत और खलिहान में गेहूं की फसल राख हो गई। उधर, मकान में लगी आग से गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई।
अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के अनथुआ गांव में हाईटेंशन तार के टूटकर गिरने से महिला किसान सरोजिन व रवि कुशवाहा की एक बीघा की फसल जल गई। तिंदवारी के गोखरही गांव में थ्रेसिंग के लिए खेत में इकट्ठा की गई गेहूं की कटी फसल में आग भड़क उठी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड संचालक हिम्मत सिंह की तीन बीघा फसल जल गई। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। नायब तहसीलदार राजकुमार भदौरिया ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चला है।
उधर, तिंदवारी क्षेत्र के भैरमपुरवा (बेंदा) में हाई वोल्टेज लाइन की स्पार्किंग से निकली चिनगारी से महिला किसान कुसमा की तीन बीघा की फसल जल गई। ग्रामीणों ने प्राइवेट नलकूप से किसी तरह आग पर काबू पाया। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से तारों को कसने के लिए कहा गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एक अन्य घटना में बदौसा के बरकतपुर निवासी अब्दुल शब्बीर के कच्चे मकान में आग लग गई। मकान के साथ गृहस्थी भी जल गई। थानाध्यक्ष अनूप दुबे व लेखपाल ने मौके का जायजा लिया। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।