
ख़बर सुनें
भरुआसुमेरपुर/सुमेरपुर। भीषण गर्मी में भरुआ सुमेरपुर में केबल बॉक्स फटने व मुस्कुरा में ओबीसी मशीन खराब होने से लगभग आधा सैकड़ा गांवों की बत्ती गुल हो गई। उपभोक्ताओं ने दिनभर बिजली और पानी की समस्या से जूझना पड़ा। इंगोहटा, मवईजार में जलापूर्ति न होने से लोग दिनभर हैंडपंपों का चक्कर लगाते रहे।
भरुआसुमेरपुर में रविवार की सुबह छह बजे 132 केवी पावर हाउस में केबल बक्सा फुंकने से सुमेरपुर द्वितीय सब स्टेशन से जुडे चंद्रपुरवा बुजुर्ग, इटरा, इंगोहटा, अछरेला, बहरेला, बिदोखर सब स्टेशन से जुड़े बिदोखर मेदनी, बिदोखर पुरई, बंडा, मवई जार, नदेहरा, चंदौलीजार, पलरा, कल्का पुरवा आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। शाम 6 बजे तक बिजली नहीं आई। अचानक आपूर्ति ठप हो जाने से इंगोहटा, मवईजार ग्रामीण पेयजल योजना की आपूर्ति भी नहीं हो सकी। इस वजह से ग्रामीण सुबह से पानी के लिए परेशान रहे। विद्युत वितरण सब स्टेशन के अवर अभियंता रविंद्र कुमार साहू ने बताया कि मुख्यालय से नया केबल बक्सा लाकर लगाया जा रहा है। शाम तक दोनों सब स्टेशनों की आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।
मुस्करा संवाद के अनुसार- कस्बे में स्थित पावर सब स्टेशन से कस्बा सहित इमिलिया, बसवारी, बिहूंनी, खड़ेही, गहरौली, अलरा, महेरा आदि दो दर्जन से अधिक गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। रविवार को दोपहर करीब एक बजे पावर हाउस में ओसीबी मशीनों में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिससे कस्बा सहित पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। एसएसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर में शार्ट सर्किट हो जाने से ओसीबी मशीनों में अचानक आग लग गई थी। बताया कि ओसीबी की मरम्मत के लिए कर्मचारी लगे हैं। देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
भरुआसुमेरपुर/सुमेरपुर। भीषण गर्मी में भरुआ सुमेरपुर में केबल बॉक्स फटने व मुस्कुरा में ओबीसी मशीन खराब होने से लगभग आधा सैकड़ा गांवों की बत्ती गुल हो गई। उपभोक्ताओं ने दिनभर बिजली और पानी की समस्या से जूझना पड़ा। इंगोहटा, मवईजार में जलापूर्ति न होने से लोग दिनभर हैंडपंपों का चक्कर लगाते रहे।
भरुआसुमेरपुर में रविवार की सुबह छह बजे 132 केवी पावर हाउस में केबल बक्सा फुंकने से सुमेरपुर द्वितीय सब स्टेशन से जुडे चंद्रपुरवा बुजुर्ग, इटरा, इंगोहटा, अछरेला, बहरेला, बिदोखर सब स्टेशन से जुड़े बिदोखर मेदनी, बिदोखर पुरई, बंडा, मवई जार, नदेहरा, चंदौलीजार, पलरा, कल्का पुरवा आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। शाम 6 बजे तक बिजली नहीं आई। अचानक आपूर्ति ठप हो जाने से इंगोहटा, मवईजार ग्रामीण पेयजल योजना की आपूर्ति भी नहीं हो सकी। इस वजह से ग्रामीण सुबह से पानी के लिए परेशान रहे। विद्युत वितरण सब स्टेशन के अवर अभियंता रविंद्र कुमार साहू ने बताया कि मुख्यालय से नया केबल बक्सा लाकर लगाया जा रहा है। शाम तक दोनों सब स्टेशनों की आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।
मुस्करा संवाद के अनुसार- कस्बे में स्थित पावर सब स्टेशन से कस्बा सहित इमिलिया, बसवारी, बिहूंनी, खड़ेही, गहरौली, अलरा, महेरा आदि दो दर्जन से अधिक गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। रविवार को दोपहर करीब एक बजे पावर हाउस में ओसीबी मशीनों में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिससे कस्बा सहित पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। एसएसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर में शार्ट सर्किट हो जाने से ओसीबी मशीनों में अचानक आग लग गई थी। बताया कि ओसीबी की मरम्मत के लिए कर्मचारी लगे हैं। देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।