ख़बर सुनें
कुलपहाड़ (महोबा)। एसडीएम कुलपहाड़ स्वेता पांडेय व नायब तहसीलदार पंकज गौतम से अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में खाद्य निरीक्षक नागेंद्र कुमार के खिलाफ कोतवाली कुलपहाड़ में मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार की रात पुलिस ने आवास पर दबिश देकर खाद्य निरीक्षक को हिरासत में लेकर जेल भेजा है।
गौरतलब है कि कोतवाली कुलपहाड़ पुलिस ने चार अप्रैल को भारी मात्रा में तंबाकू मिश्रित गुटका पिकअप सहित पकड़ा था। जिसकी सैंपलिंग खाद्य निरीक्षक से कराई गई थी। पांच अप्रैल को खाद्य निरीक्षक ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से अभद्रता कर दी थी। नायब तहसीलदार के रोकने पर उनके साथ गाली-गलौज की गई थी। एसडीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम मनोज कुमार को भेजी थी। डॉक्टरी परीक्षण में खाद्य निरीक्षक के नशे में होने की पुष्टि हुई थी।
नायब तहसीलदार की तहरीर पर कोतवाली कुलपहाड़ में खाद्य निरीक्षक नागेंद्र कुमार के खिलाफ गाली-गलौज, धमकी, अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। रात में पुलिस ने महोबा स्थित खाद्य निरीक्षक के गांधीनगर स्थित रिश्तेदार के आवास पर दबिश दी। जहां से खाद्य निरीक्षक को हिरासत में लेकर कोतवाली कुलपहाड़ ले जाया गया। कोतवाल उमेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं जिलाधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि अभिहित अधिकारी द्वारा कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।
कुलपहाड़ (महोबा)। एसडीएम कुलपहाड़ स्वेता पांडेय व नायब तहसीलदार पंकज गौतम से अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में खाद्य निरीक्षक नागेंद्र कुमार के खिलाफ कोतवाली कुलपहाड़ में मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार की रात पुलिस ने आवास पर दबिश देकर खाद्य निरीक्षक को हिरासत में लेकर जेल भेजा है।
गौरतलब है कि कोतवाली कुलपहाड़ पुलिस ने चार अप्रैल को भारी मात्रा में तंबाकू मिश्रित गुटका पिकअप सहित पकड़ा था। जिसकी सैंपलिंग खाद्य निरीक्षक से कराई गई थी। पांच अप्रैल को खाद्य निरीक्षक ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से अभद्रता कर दी थी। नायब तहसीलदार के रोकने पर उनके साथ गाली-गलौज की गई थी। एसडीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम मनोज कुमार को भेजी थी। डॉक्टरी परीक्षण में खाद्य निरीक्षक के नशे में होने की पुष्टि हुई थी।
नायब तहसीलदार की तहरीर पर कोतवाली कुलपहाड़ में खाद्य निरीक्षक नागेंद्र कुमार के खिलाफ गाली-गलौज, धमकी, अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। रात में पुलिस ने महोबा स्थित खाद्य निरीक्षक के गांधीनगर स्थित रिश्तेदार के आवास पर दबिश दी। जहां से खाद्य निरीक्षक को हिरासत में लेकर कोतवाली कुलपहाड़ ले जाया गया। कोतवाल उमेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं जिलाधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि अभिहित अधिकारी द्वारा कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।