ख़बर सुनें
विस्तार
फ्रांस के एक वैज्ञानिक को अंतरिक्ष के बारे में किया गया एक मजाक भारी पड़ गया और उन्हें सार्वजनिक तौर पर लोगों से माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, फ्रांस के वैकल्पिक और परमाणु ऊर्जा आयोग के निदेशक एटियन क्लेन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी। इसमें उन्होंने दावा किया था कि यह सूर्य के सबसे नजदीकी तारे ‘प्रॉक्सिमा सेंटारी’ की तस्वीर है। उनके इस दावे को लोगों ने सच मान लिया। हालांकि, बाद में क्लेन को सामने आकर लोगों से माफी मांगनी पड़ी
क्लेन ने तस्वीर के साथ लिखा था, सूर्य के सबसे नजदीकी तारे की तस्वीर, जो हमसे 4.2 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। उन्हेांने कहा, इस तस्वीर को जेम्स वेब टेलीस्कोप द्वारा लिया गया।
किसी तारे की नहीं थी फोटो
क्लेन ने जो तस्वीर साझा की, वह किसी तारे की नहीं थी। जबकि, वह स्पेनिश सॉसेज का टुकड़ा था, जिसे यूरोप में बहुत पसंद किया जाता है। इसके बाद क्लेन खुद सामने आए और अपने इस मजाक पर माफी मांगी। उन्होंने कहा, कुछ टिप्पणियों के मद्देनजर, मैं यह स्पष्ट करने के लिए मजबूर हूं कि उनका यह पोस्ट सिर्फ एक मजाक था। उन्होंने माफी मांगी।