ख़बर सुनें
नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation, DGCA) ने बताया है कि गो फर्स्ट एयरलाइन की फ्लाइट संख्या G8911 को जो गुरुवार (चार अगस्त) के दिन अहमदाबाद से चंडीगढ़ जा रही थी उसे बर्ड हिट (पक्षी से टकराने) की घटना के बाद डायवर्ट करते हुए वापस अहमदाबाद भेज दिया गया है। डीजीसीए ने कहा है कि मामले की जांच जारी है।