बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 13 Jun 2022 05:11 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
वैश्विक स्तर पर कम कीमतों के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 321 रुपये की गिरावट के साथ 51,270 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी दिन में कीमती पीली धातु 51,591 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसके साथ ही चांदी भी 874 रुपये की गिरावट के साथ 60,745 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 61,619 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,858 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 21.54 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स में हाजिर सोने की कीमतों में 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ सोने की कीमतों में कमजोर कारोबार हुआ।