
ख़बर सुनें
हमीरपुर। सुमेरपुर क्षेत्र के देवगांव में पट्टा धारकों ने जमीन पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की है। पट्टा धारकों ने गोल चबूतरे पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
कलक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे में अनशन पर बैठे पट्टा धारक राममिलन, जगराम, बबलू, राम सजीवन, अलखराम, उदयभान, शिव मिलन, राम मोहन, सुमित्रा, मुन्नी, शांति, राज हसन आदि ने बताया कि उनको सीलिंग भूमि के पट्टे 1996 में मिले थे। 26 वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद भी पट्टे की जमीन पर उन्हें कब्जा नहीं दिलाया गया है। इस संबंध में कई प्रार्थना पत्र अधिकारियों को दिए, लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अनशनकारियों ने पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की है।
हमीरपुर। सुमेरपुर क्षेत्र के देवगांव में पट्टा धारकों ने जमीन पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की है। पट्टा धारकों ने गोल चबूतरे पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
कलक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे में अनशन पर बैठे पट्टा धारक राममिलन, जगराम, बबलू, राम सजीवन, अलखराम, उदयभान, शिव मिलन, राम मोहन, सुमित्रा, मुन्नी, शांति, राज हसन आदि ने बताया कि उनको सीलिंग भूमि के पट्टे 1996 में मिले थे। 26 वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद भी पट्टे की जमीन पर उन्हें कब्जा नहीं दिलाया गया है। इस संबंध में कई प्रार्थना पत्र अधिकारियों को दिए, लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अनशनकारियों ने पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की है।