टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 13 Jun 2022 01:39 PM IST
स्मार्टफोन और इंटरनेट के जरिए तो हर कोई डिजिटल पेमेंट कर रहा है लेकिन यदि आपके पास फीचर फोन है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आप अपने फीचर फोन से भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल कर सकते हैं। हो सकता है कि यह खबर पढ़कर आपको थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यही सच है कि आप फीचर फोन से भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। आइए हम आपको वास्तव में बिना इंटरनेट या फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट करने का तरीका बताते हैं…
आपको बता दें कि साल 2012 में नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने USSD कोड आधारित मोबाइल बैंकिंग की शुरुआत की थी। शुरुआत में इसे सिर्फ MTNL और BSNL के ग्राहकों के लिए ही पेश किया गया था। बाद में 2016 में
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लॉन्च किया गया और इस यूपीआई को स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों के लिए उपलब्ध कराया गया। *99# USSD को लॉन्च करने का मकसद फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट को उपलब्ध कराना था। अब *99# USSD कोड सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए उपलब्ध है।
- सबसे पहले किसी भी मोबाइल (स्मार्टफोन या फीचर फोन) से *99# डायल करें।
- अब आपके सामने एक मीनू आएगा जिसमें आपको अपने बैंक का नाम या अपने बैंक के IFSC कोड के पहले चार अंक को बताना होगा।
- अब आपके सामने उन सभी बैंक अकाउंट की लिस्ट आएगी जिनमें आपका मोबाइल नंबर जुड़ा (रजिस्टर्ड) होगा।
- अब अपने उस बैंक अकाउंट को दिए गए नंबर (1,2,3…) के साथ रिप्लाई चुनें और रिप्लाई करें।
- अब आपको अपने बैंक के डेबिट कार्ड (एटीएम) कार्ड के आखिरी 6 अंक दबाना होगा और फिर सेंड पर क्लिक करना होगा।
- अब डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट बताना होगा, इसके बाद आपका यूपीआई पिन बन जाएगा।
- अब फिर से आपको *99# डायल करना होगा
- *99# डायल करने के बाद आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे जिनमें सेंड मनी से लेकर ट्रांजेक्शन तक की जानकारी होगी।
- यदि आपको सिर्फ पैसे भेजने हैं तो 1 दबाकर रिप्लाई करें।
- उसके बाद जिसे पैसे भेजने हों उसका मोबाइल नंबर एंटर करें।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि कितने पैसे भेजने हैं, उसकी जानकारी दें।
- अब फाइनल पेमेंट के लिए UPI PIN डालें। पेमेंट हो जाएगा।
बता दें कि *99# सिर्फ उसी मोबाइल नंबर के साथ काम करेगा जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होगा। यूपीआई पिन आपके डेबिट कार्ड (एटीएम) कार्ड के आखिरी 6 अंक ही होंगे।
विस्तार
स्मार्टफोन और इंटरनेट के जरिए तो हर कोई डिजिटल पेमेंट कर रहा है लेकिन यदि आपके पास फीचर फोन है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आप अपने फीचर फोन से भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल कर सकते हैं। हो सकता है कि यह खबर पढ़कर आपको थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यही सच है कि आप फीचर फोन से भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। आइए हम आपको वास्तव में बिना इंटरनेट या फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट करने का तरीका बताते हैं…
Source link