स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 13 Jun 2022 08:33 PM IST
ख़बर सुनें
आईसीसी ने वनडे की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारतीय टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है। टीम चौथे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान की टीम को फायदा पहुंचा है। पाकिस्तान ने हाल ही में वेस्टइंडीज का तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इसके बाद उनकी रैंकिंग पांच से चार हो गई है।
बाबर आजम की टीम के पहले 102 रेटिंग अंक थे, जो कि अब 106 हो गई है। वहीं, भारत के 105 अंक हैं। पाकिस्तान का हाल फिलहाल में वनडे में फॉर्म शानदार रहा है। घर में टीम ने जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। अब विंडीज पर जीत हासिल कर टीम ने अपने बेहतरीन फॉर्म का नमूना पेश किया है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम के शानदार नेतृत्व किया और तीन मैचों में से पहले मैच में शतक जड़ा। पहले वनडे में उन्होंने 103 रन की पारी खेली, जबकि अगले मैच में 77 रन बनाए। वे इस दौरान वनडे में दो बार लगातार तीन शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने। अब से पहले उन्होंने 2016 में भी ऐसा किया था। इसके अलावा उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर करने का भी रिकॉर्ड बनाया।
वहीं, भारतीय टीम को पिछले चार महीने से कोई वनडे नहीं खेलने का नुकसान हुआ है। टीम इंडिया ने पिछला वनडे मैच इसी साल 11 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। हालांकि, टीम इंडिया के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौका होगा। भारत को जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ और इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
वहीं, पाकिस्तान को अब सीधे अगस्त में कोई वनडे सीरीज खेलनी है। तब पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में भारत अगर इंग्लैंड और विंडीज पर बड़ी जीत हासिल करता है तो पाकिस्तान नीदरलैंड्स के खिलाफ जीतकर भी टीम इंडिया से पार नहीं पा सकेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 12 जुलाई से 17 जुलाई के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। उसके बाद भारतीय टीम 22 से 27 जुलाई के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
विस्तार
आईसीसी ने वनडे की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारतीय टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है। टीम चौथे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान की टीम को फायदा पहुंचा है। पाकिस्तान ने हाल ही में वेस्टइंडीज का तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इसके बाद उनकी रैंकिंग पांच से चार हो गई है।