पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 148 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 40 रन की पारी खेली। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों पर नाबाद 30 रन की पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हेनरिक क्लासेन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की।
South Africa win the 2nd T20I by 4 wickets and are now 2-0 up in the five match series.
Scorecard – https://t.co/pkuUUB966c #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/fwlCeXouOM
— BCCI (@BCCI) June 12, 2022
यह टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार सातवें अंतरराष्ट्रीय मैच (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) में हार है। इससे पहले भारतीय टीम इस साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर दो टेस्ट और लगातार तीन वनडे मैच हारी थी। अब टीम इंडिया को लगातार दो टी-20 में हार का सामना करना पड़ा है।
ईशान के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। वे 21 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान ऋषभ पंत और उपकप्तान हार्दिक पांड्या मैच में फेल रहे। पंत सात गेंदों में पांच रन और हार्दिक 12 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए। पंत को केशव महाराज ने और हार्दिक को पार्नेल ने पवेलियन भेजा।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्त्जे को दो विकेट मिले। वहीं, कगिसो रबाडा, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला। रबाडा ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन और पार्नेल ने सिर्फ 23 रन दिए।
दिनेश कार्तिक
अपने तीसरे ओवर में भुवनेश्वर ने रसी वान डर डुसेन को क्लीन बोल्ड किया। वे एक रन बना सके। इसके बाद कप्तान तेम्बा बावुमा और हेनरिक क्लासेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को युजवेंद्र चहल ने तोड़ा। उन्होंने बावुमा को क्लीन बोल्ड किया। बावुमा 30 गेंदों पर 35 रन बना सके।
चहल ने बावुमा को क्लीन बोल्ड किया
वहीं, मिलर 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने कगिसो रबाडा के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीकी टीम को लगातार दूसरे टी-20 में जीत दिलाई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट झटके। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें मदद नहीं मिली। चहल ने एक विकेट जरूर लिया, लेकिन उन्होंने चार ओवर में 49 रन लुटाए।