स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 13 Jun 2022 01:18 PM IST
आईपीएल के अगले पांच सीजन में मैचों के प्रसारण अधिकार के लिए बोली की प्रक्रिया जारी है। इस बार बीसीसीआई ने चार ग्रुप में मीडिया अधिकार बेचने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुरुआती दो ग्रुप की बोली पूरी हो चुकी है। पहला ग्रुप भारत में टीवी मीडिया अधिकार का था और इसके लिए 23.5 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। वहीं, दूसरा ग्रुप ओटीटी प्लेफॉर्म पर आईपीएल के प्रसारण अधिकार का था और इसके लिए 19.6 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है कि टीवी और डिजिटल प्रसारण के अधिकार एक ही कंपनी को मिले हैं या अलग-अलग कंपनियों ने बाजी मारी है।
टीवी में आईपीएल मैचों का प्रसारण करने वाला चैनल हर मैच के बदले बीसीसीआई को 57.5 करोड़ रुपये देगा। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल मैचों का प्रसारण करने वाली कंपनी बीसीसीआई को हर मैच के लिए 48 करोड़ रुपये देगी। इस हिसाब से आईपीएल के एक मैच की कीमत 105 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। 2023-2027 तक भारत में मैचों का प्रसारण करने वाली कंपनियां (टीवी और डिजिटल) बीसीसीआई को कुल 43,255 करोड़ रुपये देंगी।
अब विदेशों में आईपीएल मैचों के प्रसारण के लिए बोली लगाई जाएगी। इसके अलावा आईपीएल के खास मैचों के प्रसारण की बोली भी लगेगी। आईपीएल मीडिया अधिकारों की नीलामी आज ही पूरी हो सकती है। ग्रुप ए और ग्रुप बी की नीलामी पूरी हो चुकी है, अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए बोली लगाई जाएगी।
एक सीजन में 94 हो सकती है मैचों की संख्या
मीडिया राइट्स खरीदने वाली कंपनियों को 2023 से 2025 तक तीन सीजन में 74-74 मैच मिल सकते हैं। 2026 और 2027 में मैचों की संख्या 94 पहुंच सकती है। इस साल चार अलग-अलग पैकेज में मीडिया राइट्स बेचे जा रहे हैं। पैकेज-ए में भारत के लिए टीवी राइट्स और पैकेज-बी में भारत के लिए डिजिटल राइट्स हैं। पैकेज-सी में चुनिंदा 18 मैच और पैकेज-डी में विदेशों में टीवी और डिजिटल राइट्स शामिल हैं।
स्टार के पास 2022 तक के लिए थे राइट्स
स्टार इंडिया ने सितंबर 2017 में 16,347.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 2017 से 2022 तक के लिए मीडिया अधिकार खरीद लिए थे। उसने सोनी पिक्चर्स को हराया था। इस सौदे के बाद आईपीएल के एक मैच की कीमत 54.5 करोड़ रुपये हो गई थी। 2008 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने 8200 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 10 साल के लिए मीडिया राइट्स अपने नाम किए थे।
विस्तार
आईपीएल के अगले पांच सीजन में मैचों के प्रसारण अधिकार के लिए बोली की प्रक्रिया जारी है। इस बार बीसीसीआई ने चार ग्रुप में मीडिया अधिकार बेचने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुरुआती दो ग्रुप की बोली पूरी हो चुकी है। पहला ग्रुप भारत में टीवी मीडिया अधिकार का था और इसके लिए 23.5 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। वहीं, दूसरा ग्रुप ओटीटी प्लेफॉर्म पर आईपीएल के प्रसारण अधिकार का था और इसके लिए 19.6 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है कि टीवी और डिजिटल प्रसारण के अधिकार एक ही कंपनी को मिले हैं या अलग-अलग कंपनियों ने बाजी मारी है।
टीवी में आईपीएल मैचों का प्रसारण करने वाला चैनल हर मैच के बदले बीसीसीआई को 57.5 करोड़ रुपये देगा। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल मैचों का प्रसारण करने वाली कंपनी बीसीसीआई को हर मैच के लिए 48 करोड़ रुपये देगी। इस हिसाब से आईपीएल के एक मैच की कीमत 105 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। 2023-2027 तक भारत में मैचों का प्रसारण करने वाली कंपनियां (टीवी और डिजिटल) बीसीसीआई को कुल 43,255 करोड़ रुपये देंगी।
Source link