न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौन
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 13 Jun 2022 05:32 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
जालौन जिले में खराब खड़े डंपर में पीछे से ट्रक भिड़ गया। हादसे में ट्रक के केबिन में फंसकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। कुठौंद थाना क्षेत्र के जालौन-औरैया मार्ग पर स्थित नैनापुर गांव के पास रविवार की रात ट्रक खराब खड़े डंपर में जाकर पीछे से घुस गया।
हादसे में ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक विपिन यादव (30) निवासी हिम्मतपुर थाना घिरौर जनपद मैनपुरी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने शव को निकलवाकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को बताया विपिन के दो बच्चें है। वह ट्रक ड्राइवरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। पिता रमेशचंद्र सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
टूटी पुलिया है हादसे का कारण
औरैया-जालौन हाईवे स्थित नैनापुर के पास क्षतिग्रस्त पुलिया अक्सर हादसों का कारण बनती है। हाईवे के अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। इसी कारण रविवार को एक और हादसा हो गया। इसमें चालक की मौत हो गई।