जान्हवी कपूर अपने लुक से सुर्खियां बटोर ही लेती हैं। अपनी ऑवरग्लॉस बॉडी को वो काफी शानदार तरीके से फ्लांट कर लेती हैं। फिर चाहे वो किसी पार्टी में पहुंची हो या फिर किसी अव़ॉर्ड शो में। वहीं जिम आउटफिट में भी जान्हवी का लुक कमाल का दिखता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है। जब वो स्ट्रैपलेस टॉप और जींस में हर किसी का अटेंशन पाते दिख रही हैं।
जान्हवी कपूर ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इस गॉर्जियस लुक को चुना है। जिसमे वो डेनिम ऑन डेनिम लुक को कैरी करते दिखीं। मिस कपूर ने स्ट्रैपलेस कॉर्सेट टॉप के साथ रिप्ड जींस पहन रखी है। जिसमे उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है। वहीं बात करें कॉर्सेट टॉप की तो डेनिम फैब्रिक से बने इस टॉप पर सिकुइन वर्क की डिटेलिंग की गई है। लाइट ब्लू कलर की स्ट्राईप के साथ ये टॉप काफी स्टाइलिश दिख रहा है।
जिसके साथ जान्हवी ने ब्लू कलर की रिप्ड जींस को मैच किया है। वहीं साथ में सिल्वर स्ट्रैपी हील्स जंच रही है। जान्हवी ने अपने कैजुअल को मिनिमम मेकअप से पूरा किया है। जिसमे ड्यूई बेस के साथ न्यूड शेड लिपस्टिक और हाई पोनीटेल शामिल है। जबकि कानों में स्मॉल हूप्स ईयररिंग्स लुक को कॉम्पलिमेंट कर रही है।
जान्हवी अपने फैशन च्व़ॉइस से हमेशा ही फैंस को इंप्रेस कर लेती हैं। पिछले दिनों इवेंट में पहुंची जान्हवी ने कटआउट डिटेलिंग वाला काफी हॉट गाउन कैरी किया था। जिसमे वो सिजलिंग लुक में नजर आ रही थीं। पेस्टल ब्लू कलर के गाउन में वन साइड फुल स्लीव के साथ वेस्ट एरिया पर कटआउट डिटेलिंग की गई थी। वहीं ब्लैक बिकिनी टॉप इस लुक को और भी ज्यादा हॉट बना रहा था।
जिसे जान्हवी ने वेवी हेयरस्टाइल के साथ पिंक लिपस्टिक और कोहल ब्राउन आईज के साथ पूरा किया था। जिसमे वो काफी गॉर्जियस दिख रही थी। बता दें कि जान्हवी इन दिनों अपनी फिल्म गुड लक जेरी के प्रमोशन के लिए इतने शानदार एंड बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं।