न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sun, 12 Jun 2022 08:46 PM IST
सार
कंपनी ने आगे कहा, “यह साफ तौर पर गलत पहचान से जुड़ा मामला है। हम सभी से अपील करते हैं कि वे इस गलती से बचें
भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल (बाएं) और जिंदल स्टील एंड पॉवर नवीन जिंदल।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
हाल ही में पैगंबर के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के मामले में भाजपा ने अपने दो प्रवक्ताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था। जहां एक प्रवक्ता नुपुर शर्मा हैं, तो वहीं दूसरे नेता थे नवीन कुमार जिंदल। मामले में विवाद बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार दोनों प्रवक्ताओं को लेकर पोस्ट्स सामने आए हैं। इस मामले में भाजपा प्रवक्ताओं ने तो शिकायत की ही, लेकिन एक उद्योगपति को भी इन पोस्ट्स में अपना नाम आने की वजह से बयान जारी करना पड़ गया। यह नाम है नवीन जिंदल का, जो कि जिंदल स्टील एंड पॉवर के चेयरमैन हैं।
जिंदल कंपनी ने रविवार को बयान जारी कर कहा, “सार्वजनिक क्षेत्र में हाल ही में कुछ चर्चाएं सामने आई हैं, जिनमें एक नवीन कुमार जिंदल का जिक्र है। हम यह साफ करना चाहते हैं कि उनसे जुड़े किसी भी घटनाक्रम का हमारे ग्रुप चेयरमैन नवीन जिंदल से कोई लेना-देना नहीं है। मीडिया के एक वर्ग ने गलत तरह से इस मामले की रिपोर्टिंग के दौरान हमारे चेयरमैन के चेहरे का इस्तेमाल किया है।”
कंपनी ने आगे कहा, “यह साफ तौर पर गलत पहचान से जुड़ा मामला है। हम सभी से अपील करते हैं कि वे इस गलती से बचें और सोशल मीडिया पर हमारे चेयरमैन नवीन जिंदल की की फोटो या हैंडल का जिक्र न करें। हम आपके सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।”
भाजपा के पूर्व प्रवक्ता के ट्वीट में क्या?
इससे पहले भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने ट्वीट में कहा, “मेरा सभी से पुनः विनम्र निवेदन है कि मेरी और मेरे परिवार के सदस्यों की किसी भी प्रकार की जानकारी किसी से भी साझा ना करें। मेरे निवेदन करने पर भी कई लोगों मेरे निवास का पता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। क्योंकि इस्लामिक कट्टरपंथियों से मेरे परिवार की जान को खतरा है।”