ख़बर सुनें
विस्तार
पिछले कुछ समय से दुनिया भर के बाजारों में मंदी की आहट के बीच नौकरियों में छंटनी की में खबरें आती रही हैं। गूगल के सीईओ सुदंर पिचाई तो यहां तक कह चुके हैं कि उनकी कंपनी में काम से ज्यादा कर्मचारी हैं।
अलग-अलग कंपनियों में नौकरियों पर मंडरा रहे इस खतरे के बीच एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आई है। छंटनी के इस दौर में एक कर्मचारी को सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि वह 20 मिनट की देरी से ऑफिस पहुंचा था। उससे भी ताज्जुब की बात यह है कि वह पिछले सात साल की नौकरी के दौरान पहली बार देर से दफ्तर पहुंचा था।
सोशल मीडिया पर हुआ मामले का खुलासा
इस चौंकाने वाले मामले की चर्चा नौकरी गंवाने वाले कर्मचारी के एक सहकर्मी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के एंटी वर्क फोरम में शेयर किया है। उसने बताया है कि उसका सहयोगी सात साल की नौकरी में पहली बार 20 मिनट की देरी से ऑफिस पहुंचा पर उसकी नौकरी चली गई। हालांकि उसने इस बात का खुलासा नहीं किया कि यह मामला कहां का है और किस कंपनी ने ऐसा किया है?
इस घटना पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि देरी तो बहाना था शायद कंपनी कर्मचारी को पहले से नौकरी से निकालने का मन बना चुकी थी। उसे जैसे ही बहाना मिला उसे नौकरी से निकाल दिया। कई लोगों ने नौकरी गंवाने वाले कर्मचारी के बेहतर भविष्य के लिए भी दुआएं मांगीं हैं। सोशल मीडिया पर जारी बहस के अनुसार अब अपने सहकर्मी के समर्थन में ज्यादातर कर्मचारी ऑफिस लेट से पहुंचने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आने के बाद इस पर जमकर बहस शुरू हो गई। तीन दिन पहले पोस्ट किए गए इस वाकये पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब तक इस पोस्ट को करीब 80 हजार अप वोट मिल चुके हैं। इस पोस्ट के जवाब में कई यूजर देर से ऑफिस जाने पर उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया यह अनुभव भी साझा कर रहे हैं।