यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू
Jurassic World Dominion Review: इंसानी लालच से संकट में आई धरती की दास्तां, एक शानदार सीरीज का भावनात्मक समापन
फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ उस फिल्म की सीरीज की आखिरी कड़ी है जिसकी शुरुआत साल 1993 में फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ से हुई थी। इस सीरीज में इसके बाद रिलीज हुई फिल्में हैं, ‘जुरासिक वर्ल्ड: जुरासिक पार्क’ (1997), ‘जुरासिक पार्क 3’ (2001), ‘जुरासिक वर्ल्ड’ (2015) और ‘जुरासिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम’ (2018)। फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमीनियन’ को इस सीरीज की फिल्मों में से सबसे कम रेटिंग मिलने की बात सोशल मीडिया पर लगातार होती रही है, लेकिन दर्शकों को ये फिल्म खूब भा रही हैं।
सीरीज की अब तक की पूरी कहानी यहां पढ़ें
Jurassic World Dominion: पर्दे पर उतरे डायनासोरों की तीन दशक की कहानी, पढ़िए अब तक का पूरा सफर सिर्फ तीन मिनट में
अमेरिका में धमाकेदार ओपनिंग
कॉलिन ट्रेवोरो निर्देशित फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ ने अमेरिका में पहले दिन करीब 430 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर सबको हैरान कर दिया है। माना जा रहा है कि ये फिल्म पहले वीकएंड में 1016 करोड़ रुपये कमा लेगी और अगर ऐसा हुआ तो ये फिल्म इस सीरीज की तीसरी सबसे बड़ी वीकएंड ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन जाएगी। इस फिल्म से पहले रिलीज हुई फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम’ ने बॉक्स ऑफिस पर 102 अरब रुपये की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था।
भारत में भी धमाल जारी
यहां भारत में फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ ने पहले दिन 11.47 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर धमाका किया। फिल्म की कमाई दूसरे दिन और बेहतर हुई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को 11.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म की दोनों दिन की मिलाकर कुल कमाई 22.97 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ की पहले दिन की भारत में ओपनिंग देश में अब तक रिलीज हुई फिल्मों की पहले दिन की टॉप 10 ओपनिंग वाली फिल्मों में ‘डेडपूल 2’, ‘द लॉयन किंग’, ‘एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन’ और ‘द जंगल बुक’ से ज्यादा है।
भारत में अब तक रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में पहले दिन की कमाई के हिसाब से टॉप 10 फिल्में इस प्रकार हैं:
क्रमांक | रैंकिंग फिल्म | पहले दिन की कमाई (करोड़ रुपये में) |
1. | एवेंजर्स एंडगेम (2019) | 53.10 |
2. | स्पाइडरमैन: नो वे होम (2021) | 32.67 |
3. | एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर | 31.30 |
4. | डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस | 28.35 |
5. | फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ (2019) | 13.15 |
6. | कैप्टन मार्वल (2019) | 12.75 |
7. | जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन (2022) | 11.47 |
8. | डेडपूल 2 (2018) | 11.25 |
9. | द लॉयन किंग (2019) | 11.06 |
10. | एवेंजर्स: द एज ऑफ अल्ट्रॉन | 10.98 |