न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 13 Jun 2022 03:11 PM IST
कानपुर में चकेरी के लाल बंगला बाजार में जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे भाजपा समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल और महिलाओं के साथ मारपीट की। जिसके बाद पुलिस ने घायल सपा नेता और चार महिलाओं को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।
चकेरी के एन-2 रोड स्थित आठ दुकानों में बीती 7 मई को केडीए ने अतिक्रमण अभियान चलाया था। इस दौरान वहां के दुकानदारों ने भाजपा नेताओं पर केडीए से मिलीभगत कर गलत जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। जबकि भाजपाइयों का कहना था कि उन्होंने केडीए से जमीन खरीदी है। जिस जमीन पर मौजूद अवैध कब्जे को केडीए द्वारा गिराया गया है। जिसके बाद से स्थानीय दुकानदार, महिलाओं और बच्चों के साथ वहां पर धरने पर बैठे थे। सोमवार को भाजपा समर्थक बुलडोजर लेकर दोबारा पहुंचे।
इस दौरान भाजपा समर्थकों ने बुलडोजर की मदद से कब्जा करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होने पर सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल मौके पर पहुंचे। जिन्होंने स्थानीय दुकानदारों के साथ कब्जे का विरोध किया। इस दौरान मौके पर सर्किल का पुलिस फोर्स मौजूद था। इसके बावजूद भाजपाइयों ने पुलिस की मौजूदगी में सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल और महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में सपा नेता फतेह बहादुर सिंह की पगड़ी भी खुल गई। साथ ही सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल और चार महिलाएं घायल हो गईं। जिन्हें पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए काशीराम ट्रामा सेंटर भेजा।
विस्तार
कानपुर में चकेरी के लाल बंगला बाजार में जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे भाजपा समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल और महिलाओं के साथ मारपीट की। जिसके बाद पुलिस ने घायल सपा नेता और चार महिलाओं को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।
चकेरी के एन-2 रोड स्थित आठ दुकानों में बीती 7 मई को केडीए ने अतिक्रमण अभियान चलाया था। इस दौरान वहां के दुकानदारों ने भाजपा नेताओं पर केडीए से मिलीभगत कर गलत जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। जबकि भाजपाइयों का कहना था कि उन्होंने केडीए से जमीन खरीदी है। जिस जमीन पर मौजूद अवैध कब्जे को केडीए द्वारा गिराया गया है। जिसके बाद से स्थानीय दुकानदार, महिलाओं और बच्चों के साथ वहां पर धरने पर बैठे थे। सोमवार को भाजपा समर्थक बुलडोजर लेकर दोबारा पहुंचे।
Source link